सैफ अली खान पर हमले के वक्त कहां थीं करीना कपूर? इंस्टाग्राम स्टोरी ने खींचा ध्यान
क्या है खबर?
सैफ अली खान पर तड़के करीब 3 बजे उनके ही घर में अज्ञात शख्स ने घुसकर हमला किया।
अभिनेता पर चाकू से 2-3 बार वार किए गए, जिसके बाद मुंबई के लीलावती अस्पताल में उनकी न्यूरोसर्जरी हुई। अब अभिनेता खतरे से बाहर हैं।
कहा जा रहा है कि हमले के दौरान सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर घर में मौजूद नहीं थीं। प्रशंसक जानना चाहते हैं कि आखिरकार पति पर हुए जानलेवा हमले के वक्त करीना थीं कहां?
तस्वीर
बहन के साथ पार्टी कर रही थीं करीना
सैफ पर हमले के वक्त उनकी पत्नी करीना बीती देर रात अपनी बहन करिश्मा कपूर, रिया कपूर और सोनम कपूर के साथ पार्टी कर रही थीं।
पार्टी की तस्वीरें करिश्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गुड नाइट इन।'
इस तस्वीर में एक डिनर टेबल सजी है, जिसमें कई प्रकार के व्यंजन रखे हुए हैं। अब करीना कपूर की इस तस्वीर को देख कई फैंस हैरत में पड़ गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#SaifAliKhan #KareenaKapoorKhan pic.twitter.com/9asXpD4hDh
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) January 16, 2025