Page Loader
'CTRL' से अनुपम खेर की 'द सिग्नेचर' तक, इस हफ्ते OTT पर होगा धमाका
इस हफ्ते उठाएं इन फिल्मों और सीरीज का लुत्फ

'CTRL' से अनुपम खेर की 'द सिग्नेचर' तक, इस हफ्ते OTT पर होगा धमाका

Oct 03, 2024
01:36 pm

क्या है खबर?

हर हफ्ते सिनेमाघरों और OTT पर कुछ नया रिलीज होता है। प्रशंसक भी बड़ी बेसब्री से नए कंटेंट की राह देखते हैं। अगर आप घर बैठे-बैठे फिल्मों या वेब सीरीज का लुत्फ उठाने वालों में से है तो यह हफ्ता आपके लिए धमाकेदार साबित होगा। दरअसल, इस हफ्ते OTT पर कई ऐसी फिल्में और सीरीज आ रही हैं, जिनकी राह दर्शक पिछले लंबे समय से देख रहे हैं। आइए जानते हैं आपके लिए इस हफ्ते क्या कुछ है खास।

#1

'CTRL'

'CTRL' में अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं। इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे AI ऐप किसी इंसान को कंट्रोल कर सकती है। इसमें विहान समत और देविका वत्स महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। कंप्यूटर में 'कंट्रोल' की कमांड देने वाले 'CTRL' बटन से इस फिल्म का नाम बना है। इसमें अनन्या के किरदार का नाम नेला है, जो आज के जामने की लड़की है। विक्रमादित्य मोटवाने फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म 4 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

#2

'द सिग्नेचर'

अनुपम खेर की फिल्म 'द सिग्नेचर' का इंतजार भी दर्शक बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर के बाद इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। यह फिल्म उस व्यक्ति की है, जो अपनी बीमार पत्नी को बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देता है, लेकिन इसी दौरान उसे कुछ ऐसा पता चलता है, जिससे उसकी सारी उम्मीदें टूट जाती हैं। यह फिल्म 4 अक्टूबर को ZEE5 पर आ रही है।

#3

'द ट्राइब'

यह एक वेब सीरीज है, जिसके निर्माता करण जौहर हैं। इस सीरीज में 9 एपिसोड हैं। यह 5 युवा, ग्लैमरस और समृद्ध कंटेंट क्रिएटर्स की जिंदगी पर आधारित है। इसमें बॉलीवुड के कई स्टार किड्स नजर आने वाले हैं। अनन्या पांडे की बहन अलाना पांडे भी इसमें लीड रोल में हैं। यह अभिनय की दुनिया में उनका पहला कदम है। ओमकार पोतदार ने इस सीरीज का निर्देशन किया है। 'द ट्राइब' 4 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी।

#4

अमर प्रेम की प्रेम कहानी

सनी सिंह, आदित्य सील और प्रनूतन बहल अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' समाज में फैली एक रुढ़िवादिता को तोड़ने की कोशिश करती दिखती है, जिसकी बानगी इस फिल्म के ट्रेलर में भी दिख चुकी है। बताया जा रहा है कि यह एक ऐसी प्रेम कहानी है, जो दर्शकों के होश उड़ा देगी। फिल्म में समलैंगिक रिश्तों को बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है। यह फिल्म 4 अक्टूबर को जियो सिनेमा पर आएगी।

जानकारी

GOAT

थलापति विजय की फिल्म 'GOAT' यानी 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद 3 अक्टूबर को OTT पर आ गई है। नेटफ्लिक्स पर तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में यह फिल्म देखी जा सकती है।