आलिया नहीं थीं 'डियर जिंदगी' के लिए पहली पसंद, पहले इस अभिनेत्री को मिला था प्रस्ताव
पिछले लंबे समय से आलिया भट्ट अपनी आगामी फिल्म 'जिगरा' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म आलिया के साथ अभिनेता वेदांग रैना भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इन दिनों अभिनेत्री इस फिल्म के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। CNN-IBN को दिए एक इंटरव्यू में हाल ही में आलिया ने खुलासा किया कि वह साल 2016 में आई फिल्म 'डियर जिंदगी' के लिए पहली पसंद नहीं थीं।
शाहरुख खान भी थे फिल्म का हिस्सा
'डियर जिंदगी' के निर्देशन की कमान गौरी शिंदे ने संभाली थीं, वहीं गौरी खान और करण जौहर ने इस फिल्म का निर्माण किया था। फिल्म में आलिया के साथ शाहरुख खान मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 25 नवंबर, 2016 को आई इस फिल्म को दर्शकों को खूब प्यार मिला था। हाल ही में जब इंटरव्यू में आलिया से पूछा गया कि क्या उन्हें पता था कि वह इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं?
कैटरीना कैफ को ऑफर हुई थी फिल्म
आलिया ने कहा, "मुझे पता है कि पहले कोई और भी इस फिल्म के लिए राजी था और फिर इस बारे में बातचीत हुई कि शायद यह फिल्म मेरे पास आ सकती है। गौरी मेरे पास आईं। हम राजी हो गए। मुझे नहीं पता कि वह राजी हुईं या नहीं, शायद इसलिए क्योंकि मैं भी छोटी थी।" मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'डियर जिंदगी' के लिए पहले कैटरीना कैफ को चुना गया था, लेकिन आखिरकार उनकी जगह आलिया को लिया गया।