
इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म के लिए सालों बाद साथ आए करण और काजोल
क्या है खबर?
करण जौहर और काजोल ने 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'कभी अलविदा ना कहना' जैसी कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है अब यह हिट जोड़ी फिर साथ आ रही है।
दरअसल, काजोल ने करण के प्रोडक्शन हाउस की अगली फिल्म साइन कर ली है। यह वही फिल्म है, जिसके जरिए सैफ अली खान के 21 वर्षीय बेटे इब्राहिम अली खान अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
इब्राहिम के साथ लीड रोल में होंगी काजोल
पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, काजोल, इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म से जुड़ गई हैं, जिसके निर्माता करण हैं।
इस फिल्म का निर्देशन बोमन ईरानी के बेटे कायोज ईरानी कर रहे हैं। इसमें इब्राहिम के साथ काजोल लीड रोल में होंगी।
करण और काजोल ने पिछली बार 2010 में आई फिल्म 'माय नेम इज खान' में साथ में काम किया था।
काजोल और करण 12 साल बाद फिर साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म
अगले साल पर्दे पर आ सकती है फिल्म
करण की इस फिल्म की कहानी सुरक्षा बल पर आधारित होगी। फिल्म बड़े बजट में बन रही है, जो अगले साल रिलीज हो सकती है।
करण, इब्राहिम को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए तैयार हैं और उनकी पहली फिल्म को धमाकेदार बनाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
करण के साथ रहकर ही इब्राहिम ने फिल्ममेकिंग की बारीकियां सीखीं। वह उनकी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के सहायक निर्देशक रह चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
काजोल, इब्राहिम के पिता सैफ अली खान के साथ भी काम कर चुकी हैं। दोनों ने 'दिल्लगी' और 'हमेशा' जैसी फिल्मों में साथ काम किया। पिछली बार सैफ-काजोल फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
चर्चा
'सलाम वेंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं काजोल
काजोल पिछले कुछ समय से फिल्म 'सलाम वेंकी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इसमें वह एक मां का किरदार निभा रही हैं। फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसमें एक मां अपने बेटे के सामने आने वाली हर चुनौती से लड़ती दिखाई देगी।
फिल्म में काजोल के बेटे की भूमिका विशाल जेठवा ने निभाई है। फिल्म में राहुल बोस, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज और अहाना कुमरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'सलाम वेंकी' 9 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।
आगामी फिल्में
करण की आने वाली दूसरी फिल्में
एक तरफ करण की फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' चर्चा में है, जिसके हीरो विक्की कौशल हैं।
दूसरी तरफ वह पहली बार अपने करियर की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'योद्धा' लेकर आ रहे हैं, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान करण संभाल रहे हैं, वहीं फिल्म 'दोस्ताना 2' भी उनकी आने वाली फिल्मों में शुमार है। करण फिल्म 'बेधड़क' पर भी काम कर रहे हैं।