
कौन हैं सड़कों पर बदहाल भटक रहीं अभिनेत्री सुमी हर चौधरी? देखकर दंग रह गए लोग
क्या है खबर?
चकाचौंध की दुनिया की चमक-दमक को संभाल पाना हर किसी के बस की बात नहीं। हर साल न जाने कितने कलाकार एक्टर बनने का सपना लिए मनोरंजन जगत का रुख करते हैं। कइयों के लिए सफलता पाना बेहद आसान होता है, लेकिन कुछ इस कदर टूट जाते हैं कि फिर वो संभलने लायक नहीं रहते। जिंदगी दिन-ब-दिन बद से बदतर होती चली जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ है अभिनेत्री सुमी हर चौधरी के साथ। आइए उनके बारे में जानें।
हाल
सड़क किनारे बैठी नजर आईं सुमी
दरअसल, सुमी की इस स्थिति के बारे में लोगों को पता तब चला, जब उन्हें हाल ही में सड़क किनारे बैठे देखा गया। उनकी हालत देख उन्हें पहचानना तक मुश्किल हो रहा है। दीन-हीन हालत में मिली सुमी की तस्वीरें देख लोग हैरानी जता रहे हैं। पहले तो कइयों ने उन्हें आम महिला समझकर नजरअंदाज कर दिया, लेकिन जब उन्होंने बताया कि वह एक अभिनेत्री हैं तो लोगों ने गूगल किया और उनकी हालत देख सबको तरस आ गया।
पहचान
घंटों बाद हो पाई पहचान
पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में अमिला बाजार के पास सड़क पर बैठीं सुमी कलम और कागज पकड़े हुए वह बंगाली और अंग्रेजी में अस्पष्ट भाषा में बोल रही थीं। शुरुआत में कुछ ही लोग उसकी बातों को समझ पाए, लेकिन कुछ घंटों बाद उनसे बात करने और ऑनलाइन खोजबीन करने पर स्थानीय लोगों ने उनकी पहचान पूर्व बंगाली फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री सुमी हर चौधरी के रूप में की।
परिचय
"मैं सुमी हर चौधरी, एक अभिनेत्री हूं"
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुमी को पहली बार स्थानीय लोगों ने तब देखा जब वह जिले के खंडघोष इलाके में सड़क किनारे बने विश्राम स्थल पर बारिश से बचने के लिए शरण ले रही थीं। जब स्थानीय लोग उसके पास पहुंचे तो उसने अपना परिचय देते हुए कहा, "मैं सुमी हर चौधरी, एक अभिनेत्री हूं।" वह मानसिक रूप से अस्वस्थ लग रही थीं। बार-बार यही कह रही थीं कि उन्होंने धारावाहिकों में काम किया है।
बयान
अभिनेत्री को भेजा गया आश्रय गृह
बर्धमान सदर दक्षिण के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अभिषेक मंडल के मुताबिक, सुमी को बर्धमान-आरामबाग राज्य राजमार्ग के पास देखा गया था। अभिनेत्री को एक आश्रय गृह भेज दिया गया है और उनके परिवार से संपर्क करने की कोशिश जारी है। उन्होंने बताया कि कोलकाता के बेहाला पुलिस स्टेशन को सूचित कर दिया है। अधिकारी अब यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि बंगाली सिनेमा में कभी सक्रिय और लोकप्रिय रहीं ये अभिनेत्री का ये हाल कैसे हो गया।
करियर
इन फिल्मों और धारावाहिकों में दिखी थीं सुमी
सुमी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, वह कई लोकप्रिय बंगाली फिल्मों और टीवी धारावाहिकों का हिस्सा रही थीं। जाने-माने निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी के निर्देशन में बनी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'द्वितीयो पुरुष' में उन्हें देखा गया था। नसीरुद्दीन शाह की एक अनूठी द्विभाषी फिल्म 'खाशी कथा: ए गोट सागा' में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी। उन्हें 'रूपसगोरे मोनेर मानुष' और 'तुमी आशे पाशे थकले' जैसे बंगाली टेलीविजन धारावाहिकों में भी देखा गया, जिनमें उन्होंने सहायक किरदार निभाए थे।