
कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचीं काजोल, बोलीं- मैं अपने मायके आई हूं
क्या है खबर?
काजोल को पिछली बार नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म 'दो पत्ती' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया।
काफी समय से काजोल अपनी आगामी फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
'मां' की रिलीज से पहले काजोल 22 मई को कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचीं।
सोशल मीडिया पर काजोल का कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं।
बयान
काजोल ने साझा किया अपना अनुभव
मीडिया से बातचीत करते हुए काजोल ने कहा, "कोलकाता में बहुत अच्छा लग रहा है। मैं मां में बहुत विश्वास रखती हूं। मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने मायके आई हूं और मां से मिलने आई हूं। प्रचार शुरू करने से पहले मैं अपनी मां का आशीर्वाद लेने आई हूं।"
फिल्म 'मां' की बात करें तो इसके निर्देशन की कमान 'छोरी' के निर्देशक विशाल पुरिया ने संभाली है। काजोल के पति अजय देवगन फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
An ardent devotee of Maa Kali, #Kajol seeks blessings at the Dakshineswar Kali temple in Kolkata. ❤️#Celebs pic.twitter.com/3y3dF1j9iL
— Filmfare (@filmfare) May 22, 2025