Page Loader
काजोल की फिल्म 'मां' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर
काजोल की फिल्म 'मां' का नया पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@kajol)

काजोल की फिल्म 'मां' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगा ट्रेलर

May 26, 2025
01:45 pm

क्या है खबर?

पिछली बार अभिनेत्री काजोल फिल्म 'दो पत्ती' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था। यह फिल्म बीते साल 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। पिछले कुछ दिनों से काजोल फिल्म 'मां' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। उनकी यह फिल्म 27 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। अब निर्माताओं ने 'मां' का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें काजोल एक राक्षस से भिड़ती दिख रही हैं।

मां

अजय देवगन हैं फिल्म के निर्माता

'मां' का ट्रेलर 4 दिन बाद यानी 31 मई को रिलीज किया जाएगा। काजोल ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'रक्षक, भक्षक, मां। बचाने वाली। बर्बाद करने वाली। चार के दिन के बाद ट्रेलर आएगा।' इस फिल्म में काजोल के साथ बाल कलाकार खीरिन शर्मा भी नजर आएंगी। 'मां' के निर्देशन की कमान विशाल पुरिया ने संभाली है। उन्हें नुसरत भरुचा की फिल्म 'छोरी' के लिए जाना जाता है। फिल्म का निर्माण काजोल के पति अजय देवगन कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर