गिनीज बुक में दर्ज हैं इन भारतीय फिल्मों और सितारों के नाम, बनाए अनोखे रिकॉर्ड
क्या है खबर?
भारत में लोग सिनेमा देखने के बड़े शौकीन हैं। भारतीय सिनेमा दुनिया के सबसे बडे़ फिल्म उद्योगों में शुमार है और यहां हर साल 1,000 से ज्यादा फिल्में बनती हैं।
हम भारतीय बड़े फिल्मी हैं और इस बात का सबूत गिनीज बुक में भी दर्ज हैं।
आज हम आपको इस इंडस्ट्री और इसके कलाकारों की कुछ ऐसी उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आपका सीना गर्व से फूल जाएगा।
जानकारी
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री
गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दुनियाभर में सबसे शानदार और अनोखी उपलब्धियों को दर्ज करता है। भारतीय सिनेमा ने 2009 में गिनीज बुक में नाम दर्ज करवाया था। वजह यह थी कि उस साल भारत में 24 अलग-अलग भाषाओं में कुल 1,288 फिल्में बनी थीं।
#1
यादें
यह ब्लैक एंड व्हाइट फिल्म 1964 में आई थी। इसकी खास बात यह थी कि इस पूरी फिल्म में मात्र एक ही कलाकार था और वो थे अभिनेता सुनील दत्त।
दत्त ही इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक भी थे। इसमें कलाकार तो थे, लेकिन उनकी बस आवाजें सुनाई देती हैं।
फिल्म की शुरुआत में ही लिखा आता है कि वर्ल्ड्स फर्स्ट वन एक्टर मूवी और इसलिए इसने गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया। यह फिल्म यूट्यूब पर मौजूद है।
#2
बाहुबली: द बिगनिंग
एसएस राजामौली के निर्देशन में 2015 में आई इस फिल्म ने कमाई के न जाने कितने रिकॉर्ड बनाए और वो कीर्तिमान स्थापित किए, जो इससे पहले कोई भारतीय फिल्म स्थापित नहीं कर पाई।
कोच्चि की 'यूनाइटेड मीडिया कंपनी' ने प्रभास अभिनीत इस फिल्म का 50,000 स्क्वायर फीट लंबा पोस्टर बनाया था, जिसके चलते इसका नाम गिनीज बुक में भी शामिल हुआ।
अगर आपने अब तक फिल्म नहीं देखी है तो आप हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं।
#3
कहो ना प्यार है
यह ऋतिक रोशन के करियर की पहली फिल्म थी। इसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था।
2000 में रिलीज हुई यह फिल्म टिकट खिड़की पर तो बेहद कामयाब रही ही, इसी के साथ इसने लगभग 92 पुरस्कार जीतने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था।
यही नहीं, इस फिल्म का नाम सबसे अधिक पुरस्कार जीतने के लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स (2003) में भी दर्ज हुआ था। यह फिल्म ZEE5 पर मौजूद है।
#4
लव एंड गॉड (कैस और लीला)
'लव एंड गॉड' पहली ऐसी फिल्म थी, जिसे बनने में 23 साल लग गए और इसी वजह से इसका नाम गिनीज बुक में है। दरअसल, 1963 में यह फिल्म बनना शुरू हुई, लेकिन एक साल बाद इसके हीरो गुरु दत्त का निधन हो गया।
चार साल बाद 1970 में शूटिंग शुरू हुई तो निर्देशक के आसिफ का निधन हो गया। फिर उनकी पत्नी ने फिल्म पूरी की और 27 मई, 1986 को यह रिलीज हुई। फिल्म MX प्लेयर पर है।
#5
PK
122 करोड़ रुपये में बनी आमिर खान अभिनीत 'PK' दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 800 करोड़ रुपये की कमाई कर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
फिल्म भारत के साथ-साथ दुनियाभर के कई देशों में रिलीज हुई थी।
'PK' भारत के बाहर किसी अन्य देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली भारतीय फिल्म थी और इस वजह से इसका नाम गिनीज बुक में दर्ज हुआ था।
नेटफ्लिक्स पर आप इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
#1
ललिता पवार
भारतीय सिनेमा में सबसे लंबी पारी खेलने वाली महिला अभिनेत्री के रूप में ललिता पवार का नाम गिनीज बुक में दर्ज है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की साइट के मुताबिक, हिंदी सिनेमा में उनकी सक्रियता सात दशक तक रही।
इस दौरान उन्होंने 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और अपने इस लंबी पारी में ललिता ने सकारात्मक से लेकर नकारात्मक और ग्लैमरस हर तरह के किरदार जीवंत किए।
बाद में क्रूर सास के किरदार करके भी वह खूब लोकप्रिय हुईं।
#2 और #3
शाहरुख और कैटरीना
शाहरुख खान ने 2013 में 220.5 करोड़ रुपये की अनुमानित कमाई के साथ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बॉलीवुड अभिनेता के रूप में फोर्ब्स की सूची में शीर्ष स्थान हासिल किया, जिसके लिए उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है।
कैटरीना कैफ का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है। 2013 में कैटरीना ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री बनकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने 63.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
#4 और #5
अशोक कुमार और जगदीश राज
अशोक कुमार ने अपने करियर की शुरुआत 1836 में फिल्म 'जीवन नैया' से की और आखिरी बार उन्हें 1980 में एक टीवी शो में देखा गया था।
मुख्य भूमिकाओं में सबसे लंबे बॉलीवुड करियर के लिए अभिनेता के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
दूसरी तरफ रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता जगदीश राज ने 144 फिल्मों में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई और इतनी फिल्मों में एक ही किरदार करने के कारण उनका नाम गिनीज बुक में शामिल किया गया।
#6 और #7
अमिताभ और अभिषेक
अभिनय के अलावा अमिताभ बच्चन अपनी भारी आवाज के लिए जाने जाते हैं। उनके नाम पर 19 अन्य लोकप्रिय गायकों के साथ 'हनुमान चालीसा' गाने का रिकॉर्ड है।
अपने पिता की तरह ही अभिषेक बच्चन का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। दरअसल, फिल्म 'दिल्ली 6' के प्रमोशन के लिए उन्होनें महज 12 घंटे में 1,800 किलोमीटर की दूरी तय की थी। 12 घंटे में अलग-अलग शहर पहुंचकर अभिषेक ने अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था।
संगीत जगत
गायकी की दुनिया में इन्होंने बनाए रिकॉर्ड
लता मंगेशकर ने सबसे अधिक 25,000 गाने रिकॉर्ड करने तो आशा भोसले ने 1947 से 2011 तक 20 भारतीय भाषाओं में 11,000 से ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने के चलते गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज कराया।
कुमार सानू ने 1993 में एक दिन में सबसे ज्यादा 28 गाने रिकॉर्ड कर गिनीज बुक मेें अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, वहीं एक ही साल में 33 फिल्मों में काम कर बप्पी लहरी का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ।
जानकारी
समीर अंजन
सबसे ज्यादा बॉलीवुड गाने लिखने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड समीर अंजन के पास है। वह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराने वाले दुनिया के पहले गीतकार बने। दिसंबर, 2015 तक 3,524 गीतों की रचना करने वाले वह एकमात्र बॉलीवुड गीतकार थे।
कपूर परिवार
कपूर परिवार
कपूर परिवार का नाम भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1999 तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कपूर परिवार ने 24 कलाकार दिए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
कपूर परिवार 1929 से हिंदी सिनेमा जगत में सक्रिय है। पृथ्वीराज कपूर से लेकर करीना कपूर-करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर तक, आज तक इस परिवार के सदस्य अभिनय की दुनिया में अपना दबदबा बनाए हुए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए कोई भी व्यक्ति, चाहे वह दुनिया के किसी भी कोने में हो, यदि उसके पास कोई अनोखी प्रतिभा है तो वह अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकता है। 1955 में गिनीज बुक पहली बार पब्लिश हुई थी।