शाहरुख खान की 'पठान' की टिकट की कीमत की जाएगी कम, जानें वजह
क्या है खबर?
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर हर दिन जबरदस्त कमाई कर रही है।
फिल्म की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। इस कामयाबी को बरकरार रखने के लिए मेकर्स ने अब इस फिल्म की टिकट की कीमतों में कटौती करने का फैसला लिया है।
आइए जानते हैं कि फिल्म की टिकटों की कीमत में कितने कटौती की गई है।
कारण
25-30 प्रतिशत तक सस्ती होंगी टिकटें
एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल के मुताबिक, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने टिकट की कीमतों में 25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है।
दरअसल, इस फिल्म के रविवार के कलेक्शन की तुलना में सोमवार के कलेक्शन में गिरावट देखी गई थी।
इस वजह से अब क्षेत्र के आधार पर टिकट की कीमतों में 10 से 30 प्रतिशत के बीच कमी आएगी। ऐसा करने से बॉक्स ऑफिस पर टिकटों की बिक्री बरकरार रहेगी।
फिल्म
'पठान' की सफलता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को किया उत्साहित
शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की इस फिल्म की सफलता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से जोश ला दिया है।
पठान ने पांच दिनों में दुनियाभर में 542 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं भारत में यह फिल्म जल्द ही 300 करोड़ रुपये के शानदार कारोबार को पार करने वाली है।
शाहरुख ने चार साल बाद 'पठान' के जरिए स्क्रीन पर वापसी की है, इसलिए फैंस उनका कमबैक देखने के लिए व्याकुल थे।
बयान
पर्दे पर वापसी करने को लेकर थोड़ा घबराए थे शाहरुख
'पठान' की सफलता को लेकर सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी, जिसमें शाहरुख, दीपिका और जॉन शामिल हुए थे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए शाहरुख ने स्वीकार किया कि वह बड़े पर्दे पर वापस लौटने और कैमरे का सामना करने को लेकर थोड़े घबराए हुए थे, लेकिन इन चार दिनों में वह अपने पिछले चार सालों को भूल गए हैं।
उन्होंने फिल्म का समर्थन करने के लिए प्रशंसकों और मीडिया का शुक्रिया भी अदा किया।
विवाद
फिल्म को हुए विवाद पर शाहरुख ने कही ये बात
फिल्म घोषणा के समय से ही 'पठान' विवादों में घिरी हुई थी। कई संगठनों ने फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' का जमकर विरोध भी किया था।
मीडिया को संबोधित करते हुए शाहरुख ने इन विवादों के बारे में कहा, "हम सभी आपको खुश करने के लिए किरदार निभाते हैं। अगर हम फिल्म में कुछ कहते हैं तो उसमें से कुछ भी किसी की भावना को आहत करने के लिए नहीं है। यह सिर्फ मनोरंजन के लिए है।"