Page Loader
'पठान' की सफलता के बीच शाहरुख खान ने मीडिया को किया संबोधित, कही ये बात
बेहद खुश हैं शाहरुख खान (तस्वीर: इंस्टा/@iamsrk)

'पठान' की सफलता के बीच शाहरुख खान ने मीडिया को किया संबोधित, कही ये बात

Jan 30, 2023
06:06 pm

क्या है खबर?

25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तबाड़तोड़ कमाई कर रही है। सिर्फ भारत में फिल्म ने 282 करोड़ रुपये का शानदार कारोबार कर लिया है, वहीं 'पठान' ने वैश्विक स्तर पर 500 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया है। इस बीच सोमवार को शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने मीडिया को संबोधित करते हुए दर्शकों को शुक्रिया कहा। इस दौरान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद भी थे।

पठान

शाहरुख ने जीता लोगों का दिल 

चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर शानदार वापसी करने पर शाहरुख ने कहा, "मैं कभी जल्दबाजी में कोई फिल्म खत्म नहीं करता क्योंकि मेरा मानना है कि मैं लोगों को खुशी बांट सकूं। जब मैं इसमें फेल होता हूं तो सबसे ज्यादा दुख मुझे होता है। मैं बहुत खुश हूं कि मैं आपसे खुशी बांट सका।" बता दें, रविवार को 'पठान' की सफलता के बाद किंग खान ने 'मन्नत' के बाहर भी अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो