बॉक्स ऑफिस: 'पठान' ने पहले सप्ताह कमाए 315 करोड़ रुपये, तोड़ा ये रिकॉर्ड
क्या है खबर?
25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई कर रही हैं।
7वें दिन के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, जहां एक ओर फिल्म ने सात दिनों में केवल भारत में 315 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ स्पाई-थ्रिलर फिल्म 'पठान' ने दुनियाभर में लगभग 640 करोड़ रुपये के आंकड़े तक पहुंच गई है।
मंगलवार को 'पठान' ने भारत में लगभग 21 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
पठान
'पठान' के नाम हुआ ये रिकॉर्ड
पहले हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अब तक पैन-इंडिया फिल्म 'KGF 2' के नाम था। इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह के अंत तक 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, वहीं 'पठान' ने पहले सात दिनों में 315 करोड़ रुपये का कारोबार कर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
खबरों के मुताबिक, अब निर्माताओं ने टिकट की कीमतों में 25 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला लिया है।