कैटरीना कैफ की हॉरर-कॉमेडी 'फोन भूत' की रिलीज डेट जारी, अक्टूबर में आएगी फिल्म

इन दिनों हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की लोकप्रियता खूब बढ़ रही है। बीते दिनों कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। जल्द ही दर्शकों को एक और ऐसी फिल्म 'फोन भूत' देखने को मिलेगी। मंगलवार को कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म का पोस्टर जारी कर, इसकी रिलीज डेट की घोषणा की गई। यह हॉरर-कॉमेडी 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में आएगी। पहले यह फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होने वाली थी।
सोमवार को निर्माताओं ने एक टीजर शेयर किया था, जिसने इस हॉरर-कॉमेडी को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा दी थी। टीजर में फिल्म को 'भयानक कॉमेडी' बताया गया था। फिल्म का नया पोस्टर भी उतना ही मजेदार है। पोस्टर में तीनों मुख्य कलाकार कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी का अतरंगी अवतार दिखाई दे रहा है। वहीं पोस्टर में जैकी श्रॉफ भी नजर आ रहे हैं। कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है।'
#PhoneBhoot ki duniya mein aapka swagat hai. Arriving on 7th Oct, 2022 at cinemas near you.#KatrinaKaif #IshaanKhatter @SiddyChats @bindasbhidu #SheebaChaddha @EkThapaTiger #SurenderThakur @gurmmeet @ritesh_sid @FarOutAkhtar pic.twitter.com/aMf8rtIZ5K
— Excel Entertainment (@excelmovies) June 28, 2022
फिल्म का निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है। वहीं इसे फरहान अख्तर और रितेश सिदवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस डरावनी और मजेदार कहानी को जसविंदर बाठ और रवि शंकरन ने लिखा है। फिल्म में शीबा चड्ढा, निधी बिष्ट और सुरेंदर ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। शीबा वेब सीरीज 'मिर्जापुर', 'बधाई दो', 'गली बॉय', 'जबरिया जोड़ी' जैसी फिल्में में काम कर चुकी हैं। निधी TVF के कई शो में नजर आ चुकी हैं।
कार्तिक और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' 20 मई को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पांच हफ्तों से ज्यादा सिनेमाघरों में अपनी जगह बनाए रखी। फिल्म की कमाई भी 200 करोड़ के पास तक पहुंच गई थी। कोरोना महामारी के बाद 'भूल भुलैया 2' पहली हिंदी फिल्म थी जो इतनी बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही। 2018 में राजकुमार राव की 'स्त्री' भी सुपरहिट साबित हुई थी।
कैटरीना कैफ पिछली बार अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आई थीं। 'फोन भूत' के अलावा वह सलमान की 'टाइगर 3' और फरहान की 'जी ले जरा' में नजर आएंगी। सिद्धांत पिछली बार दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे के साथ 'गहराइयां' में नजर आए थे। वह जोया अख्तर की 'खो गए हम कहां' में फिर से अनन्या के साथ नजर आने वाले हैं। वहीं, ईशान वॉर ड्रामा 'पिप्पा' में काम कर रहे हैं।