फिल्म 'गेम चेंजर' के कार्यक्रम से लौटे राम चरण के प्रशंसकों की सड़क हादसे में मौत
क्या है खबर?
सुपरस्टार राम चरण इन दिनों सुर्खियों में हैं। पिछले दिनों उनकी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिस पर प्रशंसकों ने खूब प्यार लुटाया, लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ, जिसके बाद से राम और उनकी फिल्म की पूरी टीम बेहद आहत है।
दरअसल, राजामहेंद्रवरम में आयोजित 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज कार्यक्रम में भाग लेने के बाद काकिंडा के गाइगोलुपाडु में रहने वाले राम के 2 प्रशंसकों, अरावा मणिकांता और थोकदा चरण की शनिवार रात को मौत हो गई।
हादसा
वैन ने मारी प्रशंसकों की बाइक को टक्कर
अरावा और थोकदा अपने दोस्तों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे और बाइक से घर लौटते समय विपरीत दिशा से जा रही एक वैन ने उन्हें टक्कर मार दी।
इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश गंभीर चोटें आने की वजह से दोनेां ने ही दम तोड़ दिया और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
'गेम चेंजर' के निर्माताओं में से एक दिल राजू ने सोमवार को इसे लेकर मीडिया से बात की।
सहायता
निर्माता ने किया 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान
राजू ने पीड़ित परिवारों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया।
उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक है, जब ऐसे खुशी के क्षणों में ऐसी घटनाएं घटती हैं। हम हरसंभव दोनों परिवार की सहायता करेंगे। हम मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे। परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।"
बता दें कि प्रोडक्शन हाउस श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स की तरफ से एक्स पर किए गए पोस्ट में यह जानकारी दी गई है।
हादसा
1 महीने पहले अल्लू की एक फैन की भी हुई थी मौत
बीते 4 दिसंबर को जब 'पुष्पा 2' रिलीज हुई थी, तब हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी।
थिएटर के बाहर फैंस का हुजूम उमड़ा हुआ था। भीड़ तब बेकाबू हुई, जब अचानक से सुनने में आया कि अल्लू अर्जुन वहां पहुंचने वाले हैं।
उनकी एक झलक देखने के लिए अफरा तफरी मच गई। इसी भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका 9 साल का बेटा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
फिल्म
कब रिलीज हो रही 'गेम चेंजर'?
'गेम चेंजर' 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है। पिछले दिनों राम चरण के प्रशंसकों ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में उनका 256 फीट ऊंचा कटआउट लगाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह किसी भी भारतीय फिल्म स्टार के लिए अब तक का सबसे बड़ा कटआउट था।
इस फिल्म के निर्देशक शकंर हैं और कियारा आडवाणी इसकी हीराेइन हैं। 'गेम चेंजर' का बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है, वहीं निर्माताओं ने सिर्फ इस फिल्म के गानों पर 7