Page Loader
एसएस राजामौली जल्द करेंगे 'महाभारत' का ऐलान, महेश बाबू की फिल्म के बाद शुरू होगा काम
एसएस राजामौली जल्द करेंगे 'महाभारत' का ऐलान, महेश बाबू बनेंगे 'राम'

एसएस राजामौली जल्द करेंगे 'महाभारत' का ऐलान, महेश बाबू की फिल्म के बाद शुरू होगा काम

Jan 09, 2025
07:05 pm

क्या है खबर?

एसएस राजामौली की गिनती भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशकों में होती है। उन्होंने 'बाहुबली' से लेकर 'RRR' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। पिछले कुछ समय से वह सुपरस्टार महेश बाबू के साथ अपनी फिल्म 'SSMB29' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म के बाद राजामौली अब 'महाभारत' के काम पर जुटने वाले हैं। उन्होंने मन बना लिया है कि वह अपना यह महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट पर्दे पर लाकर ही चैन की सांस लेंगे।

रिपोर्ट

'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे राजामौली

'RRR' की सफलता के बाद सभी की निगाहें राजामौली की आने वाली फिल्म पर है। वह महेश बाबू के साथ 1,000 करोड़ी फिल्म 'SSMB29' बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। अब खबर आ रही है कि राजामौली 'SSMB29' के बाद 'महाभारत' पर काम शुरू करेंगे। इसके लिए उन्होंने तैयारी तो अभी से ही शुरू कर दी है, लेकिन 'SSMB29' की रिलीज के बाद वह पूरी तरह से इसी फिल्म पर ध्यान देंगे।

ख्वाहिश

'बाहुबली' के बाद 'महाभारत' बनाना चाहते थे निर्देशक

टाइम्स नाउ को प्रोजेक्ट से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, "राजामौली हमेशा से 'महाभारत' को लेकर फिल्म बनाना चाहते थे। बीच में ऐसी अफवाहें थी कि राजामौली 'बाहुबली' के ठीक बाद 'महाभारत' बनाना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा ना करने की सलाह दी गई थी। जिस कारण उन्होंने फिर 'RRR' शुरू की, लेकिन अब वो 'महाभारत' पर काम करना चाहते हैं और किसी भी सूरत में इसकी शुरुआत करना चाहते हैं। राजामौली इसे लेकर बेहद उत्साहित हैं।"

कारण

आमिर की वजह से भी पीछे हटे थे राजामौली

राजामौली लंबे समय से 'महाभारत' को बड़े पर्दे पर लाने की सोच रहे थे। बीच में उन्होंने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया था, क्योंकि खबर आई थी कि आमिर खान 'महाभारत' लेकर आ रहे हैं। जब राजामौली को आमिर की इस योजना के बारे में पता चला तो उन्होंने इसे कुछ समय के लिए टाल दिया। अब भले ही आमिर के 'महाभारत' लाने की चर्चा फिर तेज हो गई हो, लेकिन इस बार राजामौली पीछे हटने वाले नहीं हैं।

सपना

राजामौली का 'ड्रीम प्रोजेक्ट' है 'महाभारत'

साल 2023 में दिए एक इंटरव्यू में इस पर राजामौली ने कहा था, "अगर मैं 'महाभारत' बनाने की बात करता हूं तो भारत में इसके जितने भी वर्जन हैं, उन्हें पढ़ने में मुझे 1 साल लग जाएगा। फिलहाल मैं सिर्फ ये मान सकता हूं कि ये 10 भाग वाली फिल्म होगी। ये मेरी जिंदगी का उद्देश्य है। ये मेरा सपना है और हर कदम इसी की तरफ है। मैं 'महाभारत' को फिल्म का रूप देने से पहले सीख रहा हूं।"

जानकारी

राजामौली हैं बॉक्स ऑफिस के 'बाहुबली'

राजामौली सफलता की गारंटी बनकर उभरे हैं। उन्होंने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी है। राजामौली ने निर्देशन की शुरुआत एक्शन फिल्म 'स्टूडेंट नंबर 1' से की थी। 1 करोड़ रुपये के बजट वाली इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाए थे।