कंगना रनौत संग झगड़े पर सोनू सूद बोले- वो मेरे खिलाफ बोलीं, ये उनकी बेवकूफी है
क्या है खबर?
कंगना रनौत और अभिनेता सोनू सूद के बीच मतभेद किसी से छिपे नही हैं। दोनों के बीच यह विवाद फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से ही शुरू हुआ था।
कंगना कई बार सोनू पर निशाना साध चुकी हैं। हालांकि, अभिनेता उनके बारे में बात करने से बचते हैं।
इन दिनों सोनू अपनी फिल्म 'फतेह' के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। हाल ही में उन्होंनें कंगना के साथ अपने मतभेदों पर बात की।
आइए जानें क्या कुछ बोले सोनू।
खुलासा
कंगना से बंद है सोनू की बातचीत
मीडिया से हालिया बातचीत के दौरान सोनू ने कहा, "कंगना के साथ मेरी बातचीत बंद है और हमने बात करनी तभी छोड़ दिया था, जब मैं फिल्म 'मणिकर्णिका' से बाहर हुआ था। मैंने यह फिल्म इसलिए भी छोड़ दी थी, क्योंकि कंगना मेरी दोस्त हैं। कंगना से मेरी बात भले ही नहीं होती, लेकिन मैं उनके परिवार के काफी करीब रहा हूं। उनकी मां, पिता और उनकी बहन मुझसे बहुत अच्छी तरह मिलते हैं।"
तारीफ
"कंगना बुरी इंसान नहीं हैं"
बातचीत में सोनू आगे कहते हैं, "मेरा जिंदगी में एक नियम है कि अगर मैं किसी का दोस्त हूं या मैं उसके करीब हूं और अगर मुझे उस शख्स से कोई दिक्कत या उसके प्रति मेरे मन में बैर है तो मैं उसके खिलाफ कभी नहीं बोलूंगा। लोगों को जो कहना है, वो कहते रहें, लेकिन मैं उनके एक खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोलने वाला। वो बोलीं, यह उनकी मूर्खता है, लेकिन कंगना बुरी इंसान नहीं हैं।"
दो टूक
खामखां मामले को तूल नहीं देना चाहते सोनू
सोनू कहते हैं, "हालांकि, कभी-कभार जब आप कुछ लिखते या कहते हैं तो आप वास्तव में उस पर विचार नहीं करते हैं। शायद मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ। हालांकि, कोई अफसोस नहीं है। यह उनकी अपनी सोच है और पर निर्भर करता है कि वह कैसे प्रतिक्रिया देती हैं, लेकिन मैं जवाब देकर इस मामले को तूल नहीं देना चाहता।"
सोनू ने यह भी बताया कि 'मणिकर्णिका' के बाद कंगना ने उनसे किसी फिल्म के लिए संपर्क नहीं किया।
विवाद
क्या था कंगना और सोनू के बीच विवाद का कारण?
सोनू के मुताबिक उनका एक कॉमन फ्रेंड कई बार दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश कर चुका है, लेकिन वे कहते है कि सब ठीक है।
कंगना और सोनू के बीच विवाद तब शुरू हुआ था, जब अभिनेता ने उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका' छोड़ दी थी और अभिनेत्री पर आरोप लगाए थे कि उन्होंने फिल्म से उनके 80 प्रतिशत सीन काट दिए।
तब से कंगना कई बार सोनू पर कटाक्ष कर चुकी हैं।