नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला का जीवन पर्दे पर उतारेंगे राजकुमार राव
अभिनेता राजकुमार राव की पिछली फिल्में भले ही दर्शकों की कसौटी पर खरी नहीं उतरीं, लेकिन इससे उनकी लोकप्रियता पर कोई असर नहीं पड़ा है। उनके खाते में एक से बढ़कर एक फिल्में हैं। अब एक और शानदार फिल्म राजकुमार की झोली में आ गिरी है। वह जाने-माने नेत्रहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर बनने वाली फिल्म में नजर आने वाले हैं। आज ही उनकी इस फिल्म का ऐलान हुआ है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
तुषार हीरानंदानी संभाल रहे निर्देशन की कमान
राजकुमार अब तक कई मुश्किल किरदार निभा चुके हैं और अब वह एक ऐसे उद्योगपति की भूमिका निभाने जा रहे हैं, जिन्होंने दृष्टिहीनता को अपने रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और कामयाबी की एक नई इबारत लिखी। सुमित पुरोहित और जगदीप सिद्धू ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। तुषार हीरानंदानी फिल्म के निर्देशक हैं और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार व निधि परमार हीरानंदानी इस फिल्म के प्रोडक्शन में शामिल हैं। जुलाई में फिल्म की शूटिंग शुरू होगी।
निर्देशक ने कही ये बात
निर्देशक तुषार हीरानंदानी और को-प्रोड्यूसर निधि परमार हीरानंदानी ने एक संयुक्त बयान में कहा, "जैसे ही हमने इस फिल्म की कहानी सुनी, हमने तय कर लिया था कि हमें इसे लोगों तक जरूर पहुंचना चाहिए और इसके लिए सिनेमा से बेहतर माध्यम क्या हो सकता है?" उन्होंने कहा, "राजकुमार राव और भूषण कुमार जैसी प्रतिभाओं के साथ काम करने के लिए हम सचमुच बेहद खुश हैं। उम्मीद है कि यह सफर हमारी तरह दर्शकों के दिलों को भी छू जाएगा।"
श्रीकांत बोला का किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात- राजकुमार
राजकुमार ने कहा, "श्रीकांत बोला एक पूरी पीढ़ी के प्रेरणास्त्रोत हैं। इस तरह के एक प्रेरक व्यक्तित्व की भूमिका निभाना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है। इतनी कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद वह आगे बढ़ते रहे।" उन्होंने कहा, "मैं श्रीकांत का किरदार निभाने को बेहद उत्सुक हूं। इस फिल्म के साथ मुझे भूषण कुमार सर के साथ फिर जुड़कर खुशी हो रही है।" राजकुमार और भूषण पहले 'लूडो' और 'छलांग' जैसी फिल्मों के लिए साथ आ चुके हैं।
श्रीकांत की कहानी दर्शकों के बीच लाने को उत्साहित भूषण कुमार
भूषण कुमार ने कहा, "श्रीकांत बोला की कहानी मुश्किलों से लड़कर आगे बढ़ने की कहावत को पूरा करती है। जन्म से ही उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों के बीच किसी चीज को आने नहीं दिया।" उन्होंने कहा, "उनके जैसे व्यक्ति के साथ जुड़ना वास्तव में हमारी खुशनसीबी है। एक ऐसे दमदार व्यक्तिव वाले किरदार को सिर्फ राजकुमार राव जैसा होनहार एक्टर ही निभा सकता है। हमें खुशी है कि वह हमारे साथ हैं।"
जानिए श्रीकांत के बारे में
आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव के श्रीकांत जन्म से ही दृष्टिहीन थे। उनके माता-पिता बहुत गरीब और अशिक्षित थे। श्रीकांत ने ही बोलेंट इंडस्ट्रीज नामक कंपनी की स्थापना की और अपनी मेहनत से उन्होंने इसे तरक्की के सबसे ऊंचे आसमान तक पहुंचा दिया।
ये हैं राजकुमार की आने वालीं फिल्में
राजकुमार हाल ही में फिल्म 'हम दो हमारे दो' में नजर आए थे। इसमें उनकी जोड़ी कृति सैनन के साथ बनी थी। वह निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' में नजर आएंगे। उन्हें 'मोनिका: ओह माय डार्लिंग', 'हिट: द फर्स्ट केस' और 'बधाई दो' में देखा जाएगा। राजकुमार फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' का हिस्सा हैं। वह निर्देशक अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में काम कर रहे हैं। 'स्त्री 2' भी राजकुमार के खाते से जुड़ी है।