
पहलगाम हमले के बाद लोगों के निशाने पर आईं प्रभास की हीरोइन, बोलीं- मैं पाकिस्तानी नहीं
क्या है खबर?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मी के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुखद घटना को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश भरा हुआ है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रभास की फिल्म 'फौजी' पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।
दरअसल, फिल्म की हीरोइन ईमान इस्माइल हैं, जो पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी है। ईमान इस वक्त लोगों के निशाने पर हैं।
अब उन्होंने लंबा-चौड़ा पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी है।
पोस्ट
भावुक हुईं ईमान
ईमान ने लिखा, 'सबसे पहले मैं पहलगाम में हुई दुखद घटना के लिए अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूं। मेरा दिल उन सभी लोगों के लिए दुखी है, जिन्होंने अपनी जान और अपनों को खोया। किसी भी निर्दोष की मौत भारी दुख देती है। मैं इस हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा करती हूं।'
उन्होंने लिखा, 'मेरी पहचान और मेरे परिवार को लेकर जो झूठी खबरें और नफरत फैलाई जा रही हैं, उसके बारे में बात करना चाहती हूं।'
नोट
लॉस एंजिल्स में हुआ ईमान का जन्म
ईमान ने आगे लिखा, 'पहले तो यह कहा गया कि मैं पाकिस्तानी सेना से जुड़ी हूं, जो पूरी तरह से झूठ है। कुछ लोगों का मकसद सिर्फ नफरत फैलाना है। यह बेहद निराशाजनक है। मैं एक गर्वित भारतीय-अमेरिकी हूं, जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती हूं। मेरा जन्म लॉस एंजिल्स में हुआ, जहां मेरे माता-पिता युवावस्था में कानूनी रूप से अमेरिका आए थे। जल्द ही वे अमेरिकी नागरिक बन गए। मैंने अमेरिका में अपनी यूनिवर्सिटी की पढ़ाई पूरी की।'
संदेश
ईमान ने दिया सकारात्मक संदेश
ईमान ने एक सकारात्मक संदेश दिया। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि हम इस दुखद नुकसान का शोक मना रहे हैं, आइए प्यार और एक-दूसरे को प्रेरित करना जारी रखें। इतिहास में कला एक ऐसा माध्यम रही है, जो जागरूकता, सहानुभूति और विभिन्न संस्कृतियों, लोगों और अनुभवों के बीच कनेक्शन बनाती है। मैं कड़ी मेहनत करूंगी ताकि मेरा काम भारतीय विरासत के अनुभव को आगे बढ़ाए। ढेर सारा प्यार।'
'फौजी' के जरिए ईमान अभिनय की दुनिया में कदम रख रही है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
#Prabhas #Fauji #Imanvi pic.twitter.com/jgx6jcBsv6
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) April 24, 2025