LOADING...
'शैतान' के बाद जानकी बोदीवाला के हाथ लगी 'मर्दानी 3', किरदार से भी उठा पर्दा 
जानकी बोदीवाला के हाथ लगी रानी मुखर्जी की 'मर्दानी 3' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@jankibodiwala)

'शैतान' के बाद जानकी बोदीवाला के हाथ लगी 'मर्दानी 3', किरदार से भी उठा पर्दा 

Apr 24, 2025
12:37 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'मर्दानी' की तीसरी 'मर्दानी 3' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वह एक बार फिर पुलिस की वर्दी में धाक जमाने को तैयार हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान अभिराज मीनावाला ने संभाली है। अब 'मर्दानी 3' में अभिनेत्री जानकी बोदीवाला की एंट्री हो चुकी है। इसके साथ उनके किरदार से भी पर्दा उठ गया है।

रिपोर्ट

पुलिस अधिकारी बनेंगी जानकी

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रानी की 'मर्दानी 3' की स्टार कास्ट में जानकी शामिल हो गई हैं। वह फिल्म में एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगी। उन्होंने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। जानकी ने साल 2024 में आई फिल्म 'शैतान' के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंंने फिल्म में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। जानकी ने 2015 में फिल्म 'छैलो दिवस' से अपने अभिनय करियर की शुरआती की थी।

मर्दानी 3

27 फरवरी, 2026 को रिलीज होगी फिल्म

'मर्दानी 3' की रिलीज तारीख से पहले ही पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अभिराज मीनावाला ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा फिल्म के निर्माता हैं। बता दें 'मर्दानी' 22 अगस्त, 2014 में रिलीज हुई थी, वहीं फिल्म का दूसरा भाग 2019 में आया था। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। इसके निर्देशक प्रदीप सरकार थे।