
'तन्वी द ग्रेट' से अनुपम खेर की पहली झलक आई सामने, किरदार से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
अनुपम खेर की आगामी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' का दर्शक काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि साल 2002 में आई फिल्म 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बन रही दूसरी फिल्म है।
फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है। इतना ही नहीं, अनुपम फिल्म में अभिनय भी करते नजर आएंगे।
अब 'तन्वी द ग्रेट' से अनुपम की पहली झलक सामने आ चुकी है।
झलक
कर्नल प्रताप रैना का किरदार निभाएंगे अनुपम
अनुपम फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में कर्नल प्रताप रैना की भूमिका में नजर आएंगे। सामने आए पोस्टर में उनका धाकड़ अवतार दिख रहा है।
इस फिल्म में शुभांगी मुख्य भूमिका में दिखेंगी। अनुपम की फिल्म के जरिए वह अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं।
बता दें कि 'तन्वी दे ग्रेट' में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, बोमन ईरानी और करण टैकर जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाएंगे।
यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
ACTORS of TANVI THE GREAT: For four decades, GLOBAL and GLORIOUS Actor Anupam Kher has made us laugh, cry, cheer, and gave us countless unforgettable performances in films from India and abroad, both! Now, he embodies a character whose story he wrote himself!
— anupamkherstudio (@anupamkherstud1) May 13, 2025
Presenting Col.… pic.twitter.com/4d26T3Hbl4