LOADING...
प्रभास की 'फाैजी' भी आई विवादों में, लोग बोले- हीरोइन को अभी के अभी करो बाहर
प्रभास की 'फाैजी' को लेकर हुआ विवाद

प्रभास की 'फाैजी' भी आई विवादों में, लोग बोले- हीरोइन को अभी के अभी करो बाहर

Apr 23, 2025
09:15 pm

क्या है खबर?

प्रभास काफी समय से फिल्म 'फौजी' को लेकर चर्चा में हैं। बताया जा रहा है कि उनकी इस फिल्म में इतिहास का सबसे बड़ा रहस्य छिपा हुआ है। पिछली बार 1,000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी प्रभास की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के बाद न सिर्फ उनकी फिल्म 'स्पिरिट', बल्कि 'फौजी' का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन अब पहलगाम आतंकी हमले के बाद यह फिल्म और प्रभास विवादों में हैं। आइए जानें विवाद का कारण।

विरोध

'फौजी' की हीरोइन इमान इस्माइल का विरोध

एक ओर जहां जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर विवाद खड़ा हो गया है, वहीं अब प्रभास की 'फौजी' पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वजह है फिल्म में काम करने वाली हीरोइन इमान इस्माइल, जो पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी है। सोशल मीडिया पर लोग इमान की कास्टिंग का विराेध कर प्रभास की इस फिल्म को भी बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं।

नाराजगी

आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में कोई अभिनेत्री नहीं मिली?- यूजर

बता दें कि इस हमले से पहले भी कई लोगों ने फिल्म में इस्माइल को लेने पर निर्माताओं को खूब सुनाया था और अब वो ही लोग एक बार फिर फिल्म के विराेध में खड़े हो गए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, 'मैं सभी तेलुगू मित्रों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी विचारधारा की परवाह किए बिना तेलुगू इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कचरे को अनुमति न दें।' एक ने लिखा, 'आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में कोई अभिनेत्री नहीं मिली?'

ट्रोलिंग

भारतीय हीरोइन नहीं मिल रही क्या?

एक यूजर लिखते हैं, 'हमारे भारत में इन पाकिस्तानियों के लिए कोई जगह नहीं है। अभी के अभी इसे फिल्म से बाहर करो।' एक कमेंट है, 'इसको भारत में कोई नहीं मिली, जो ये पाकिस्तान से इसे ले आया। दिमाग से पैदल है क्या ये या फिर ज्यादा ही तेज है।' एक यूजर ने लिखा, 'लगता है भारत में अकाल पड़ गया हीरोइनों का। हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का भारतीय सिनेमा में काम करने का कड़ा विरोध करते हैं।'

ट्विटर पोस्ट

यूजर का पोस्ट

आलोचना

फिल्म के साथ-साथ प्रभास भी लोगों के निशाने पर

कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर न सिर्फ फिल्म की हीरोइन, बल्कि प्रभास को लेकर भी नाराजगी जताई, जिन्होंने इस अभिनेत्री के साथ काम करने के लिए अपनी रजामंदी दी। पहलगाम हमले से भड़के लोगों का कहना है कि मनोरंजन और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकता। हालांकि, अभी इस विवाद पर प्रभास या फिर फिल्म के निर्माताओं की मरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 'फौजी' का निर्माण 'पुष्पा' के निर्माता कर रहे हैं। इसका बजट 600 करोड़ रुपये है।

ट्विटर पोस्ट

प्रभास से भी नाराज हो गए फैंस

परिचय

कौन हैं इमान इस्माइल?

इमान इस्माइल उर्फ ​​इमानवी एक डांसर, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर हैं। वह एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह दिल्ली की रहने वाली है और यूट्यूब पर उनके लगभग 20 लाख सब्सक्राइबर हैं। उनका जन्म 20 अक्टूबर 1995 को हुआ था। कहा जाता है कि वो पाकिस्तान से ताल्लुक रखती हैं। उनके पिता एक पाकिस्तानी फौजी थे। जब इमानवी 8 साल की थीं तो उनका पूरा परिवार कैलिफोर्निया में जाकर बस गया था।