LOADING...
अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'निशानची' का ऐलान, रिलीज तारीख भी आई सामने 
अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'निशानची' का ऐलान

अनुराग कश्यप की नई फिल्म 'निशानची' का ऐलान, रिलीज तारीख भी आई सामने 

Jun 16, 2025
04:29 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक और अभिनेता अनुराग कश्यप ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'निशानची' है। इस फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे, वेदिका पिंटो और मोनिका पनवार जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, वहीं मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। 'निशानची' की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है।

तारीख

19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म

'निशानची' 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। अनुराग ने इसकी पुष्टि करते हुए लिखा, 'लाइट्स, कैमरा, एक्शन... ये फिल्म देखने के लिए तैयार हो जाओ। 'निशानची', 19 सितंबर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।' 'निशानची' का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज और वरुण ग्रोवर भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट