LOADING...
कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा...' में अनन्या पांडे की एंट्री, पहली झलक आई सामने
'तू मेरी मैं तेरा...' में अनन्या पांडे की एंट्री (तस्वीर: एक्स/@DharmaMovies)

कार्तिक आर्यन की 'तू मेरी मैं तेरा...' में अनन्या पांडे की एंट्री, पहली झलक आई सामने

Jun 02, 2025
05:27 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के निर्देशन की कमान समीर विद्वांस ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से कार्तिक के साथ अनन्या पांडे की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद से अनुमान लगाया जा रहा था कि कार्तिक फिल्म में अनन्या के साथ इश्क फरमाते नजर आएंगे। अब निर्माताओं ने खुद इसकी पुष्टि कर दी है।

ऐलान

अगले साल 13 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म 

कार्तिक की 'तू मेरी मैं तेरा...' में अनन्या की एंट्री हो चुकी है। दोनों इससे पहले फिल्म 'पति पत्नी और वो' (2019) में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म से कार्तिक और अनन्या की पहली झलक सामने आ गई है, जिसमें दोनों पासपोर्ट के पीछे किस करते दिख रहे हैं। 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म 13 फरवरी, 2026 को दर्शकों के बीच आएगी।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीर