Page Loader
'तन्वी द ग्रेट' का पहला गाना 'सेना की जय' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

'तन्वी द ग्रेट' का पहला गाना 'सेना की जय' जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

Jul 05, 2025
03:56 pm

क्या है खबर?

अभिनेता अनुपम खेर काफी समय से फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अब इससे पहले निर्माताओं ने 'तन्वी द ग्रेट' का पहला गाना 'सेना की जय' जारी कर दिया है, जिसमें अनुपम के साथ तमाम सितारों की झलक दिख रही है।

तन्वी द ग्रेट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

'सेना की जय' गाने को शगुन सोढ़ी ने अपनी आवाज दी है, वहीं इसके बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं। एमएम कीरवानी ने इस गाने को कंपोज किया है। फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' इसलिए भी ज्यादा खास है, क्योंकि 'ओम जय जगदीश' के बाद यह अनुपम के निर्देशन में बनी दूसरी फिल्म है। वह इस फिल्म में अभिनय भी करने वाले हैं। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, नासिर, पल्लवी जोशी, बोमन ईरानी और करण टैकर भी नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

तन्वी द ग्रेट

अभिनय की दुनिया में कदम रख रहीं शुभांगी 

'तन्वी द ग्रेट' 21 साल की तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर से पीड़ित है। फिल्म में तन्वी का किरदार शुभांगी दत्त निभा रही हैं। इस फिल्म के जरिए शुभांगी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उनको अनुपम के प्रसिद्ध एक्टिंग स्कूल 'एक्टर प्रिपेयर' से चुना गया है। बता दें कि अब तक 'तन्वी द ग्रेट' का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल और न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।