कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को मिली नई रिलीज तारीख, नया पोस्टर भी आया सामने
क्या है खबर?
भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत पिछले लंबे समय से फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
उनकी यह फिल्म 6 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सिख समुदाय के विरोध के चलते मामला कोर्ट तक पहुंच गया और सेंसर बोर्ड ने भी फिल्म को सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी।
खैर, 'इमरजेंसी' को प्रमाणपत्र मिल चुका है और अब आखिरकार फिल्म की नई रिलीज तारीख का भी ऐलान हो गया है।
इमरजेंसी
कंगना ने किया है फिल्म का निर्देशन
'इमरजेंसी' अब 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। कंगना ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें तमाम सितारों की झलक दिख रही है।
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, विशाख नायर, महिमा चौधरी और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
कंगना ने खुद इस फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
‘EMERGENCY’: KANGANA RANAUT ANNOUNCES NEW RELEASE DATE… 17 Jan 2025 is the new release date of #Emergency, directed by #KanganaRanaut.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 18, 2024
Starring #KanganaRanaut, #Emergency also features #AnupamKher, late #SatishKaushik, #ShreyasTalpade, #MahimaChaudhry, #MilindSoman and… pic.twitter.com/1mY5jXyNPk