ऑस्कर 2023: 'नाटू-नाटू' और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
ऑस्कर 2023 में भारत ने अपना ढंका बजाया है। जहां एक तरफ 'RRR' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में खिताब मिला, वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता। इसी के साथ पूरे देश में जश्न का माहौल है। हर शख्स सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहा है। अब इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'RRR' की पूरी टीम को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कही ये बात
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'RRR' की पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'असाधारण। नाटू-नाटू की लोकप्रियता वैश्विक है। यह एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा। इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए एमएम कीरवानी और चंद्रबोस समेत पूरी टीम को बधाई। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है।' गौरतलब है कि संगीतकार एमएम कीरवानी ने इस गाने को कंपोज किया है और चंद्रबोस ने इसको लिखा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं को भी दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के निर्माताओं को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, 'बधाई हो गुनीत मोंगा। इस सम्मान के लिए 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई। आपका काम आश्चर्यजनक रूप से विकास और प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के महत्व पर प्रकाश डालता है।' यह डॉक्यूमेंट्री तमिलनाडु के एक बुजुर्ग दंपत्ति बमन और बेली की कहानी है, जो मडुमलई नैशनल पार्क में अनाथ हाथियों की सेवा करते हैं। 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।