Page Loader
जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर ट्रॉफी के साथ साझा की तस्वीर, बोले- हमने कर दिखाया
जूनियर एनटीआर ने RRR टीम को कहा शुक्रिया

जूनियर एनटीआर ने ऑस्कर ट्रॉफी के साथ साझा की तस्वीर, बोले- हमने कर दिखाया

Mar 13, 2023
11:50 am

क्या है खबर?

भारत के लिए ऑस्कर 2023 काफी खास रहा, क्योंकि जहां 'RRR' को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की श्रेणी में खिताब मिला, वहीं गुनीत मोंगा की 'द एलिफेंट व्हिसपर्स' ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर जीता। मौजूदा वक्त में पूरे देश में जश्न का माहौल है। अब इस कड़ी में दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार और 'RRR' अभिनेता जूनियर एनटीआर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की है, जिसमें वह हाथों में ट्रॉफी लिए नजर आ रहे हैं।

एनटीआर

जूनियर एनटीआर ने कही ये बात

एनटीआर ने 'RRR' की पूरी टीम और दुनियाभर में मौजूद अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'और हमने कर दिखाया। एमएम कीरवानी, एसएस राजामौली सर, चंद्रबोस और पूरी टीम को बधाई। सभी भारतवासियों को शुक्रिया और शुभाकामनाएं।' गौरतलब है कि इस गाने को संगीतकार कीरवानी ने कंपोज किया है, वहीं चंद्रबोस ने इस गाने को लिखा हो। काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज इसके गायक हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें ट्वीट