LOADING...
अनुपम खेर ने 'सैयारा' के लिए YRF को दी बधाई, 'तन्वी द ग्रेट' का भी किया ज्रिक 
अनुपम खेर ने 'सैयारा' के लिए YRF को दी बधाई (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@anupampkher)

अनुपम खेर ने 'सैयारा' के लिए YRF को दी बधाई, 'तन्वी द ग्रेट' का भी किया ज्रिक 

Jul 25, 2025
12:14 pm

क्या है खबर?

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' के साथ 18 जुलाई को अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' भी सिनेमाघरों में रिलीज हुई, लेकिन 'सैयारा' की सुनामी में 'तन्वी द ग्रेट' कहीं डूब सी गईं। जहां एक तरफ 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, वहीं दूसरी ओर 'तन्वी द ग्रेट' पहले दिन से ही दर्शकों के लिए तरसती दिख रही है। अब अनुपम ने सुपरहिट फिल्म 'सैयारा' के लिए यशराज फिल्म्स को बधाई दी है।

बधाई

मेरा YRF के साथ गहरा रिश्ता है- अनुपम 

'सैयारा' को शुभकामनाएं देने के साथ-साथ अनुपम ने अपनी फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' के लिए भी प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स पर अपना एक वीडियो साझा किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'सैयारा और तन्वी द ग्रेट' को बहुत-बहुत बधाई। मेरा रिश्ता यशराज फिल्म्स से बहुत पुराना और गहरा है। मैं अहान पांडे, अनीत पड्डा, मोहित सूरी और आदित्य चोपड़ा को इस अपार सफलता के लिए बधाई और प्यार देता हूं।"

पोस्ट

अनुपम ने शुभांगी को भी दी बधाई

अनुपम ने आगे लिखा, 'मैं खुद को और मेरी 'तन्वी द ग्रेट' की पूरी टीम को और खासकर शुभांगी दत्त को भी ढेर सारी शुभकमनाएं देता हूं। शुभांगी ने अपनी पहली ही फिल्म में तन्वी का किरदार इतने शानदार तरीके से निभाकर ये साबित कर दिया की वह इस इंडस्ट्री में लंबी दौड़ लगाने आई है।' उन्होंने आगे लिखा, 'अच्छी फिल्म अपनी अपनी जगह ढूंढ ही लेती हैं। कुछ प्यार और पैसे दोनों से और कुछ बहुत बहुत प्यार से।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो 

जानकारी

'तन्वी द ग्रेट' हो गई फ्लॉप

'तन्वी: द ग्रेट' अब तक 2 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है, वहीं फिल्म का बजट 50 करोड़ रुपये है। हालांकि, इस फिल्म को समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। मध्य प्रदेश और दिल्ली में इसे टैक्स फ्री भी कर दिया गया है।