यशराज के जासूसी जगत की कहानियां रहीं सुपरहिट, अब इन सितारों के हाथ में कमान
यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स चर्चा में है और हो भी क्यों न, इसकी नई जासूसी फिल्म 'अल्फा' का जो ऐलान हुआ है, जिसकी कमान आलिया भट्ट और शरवरी वाघ संभालेंगी। इस यूनिवर्स की शुरुआत सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' से हुई थी। ये भारत का सबसे सफल फिल्मी यूनिवर्स है। उससे भी जबरदस्त है इस दुनिया के वो किरदार, जो दर्शकों का जमकर मनोरंजन कर चुके हैं। आइए इस यूनिवर्स के सफरनामा पर एक नजर डालते हैं।
'एक था टाइगर'
'एक था टाइगर' जब बनी थी, तो स्पाई यूनिवर्स का नामो-निशान तक नहीं था। 'पठान' और 'टाइगर' की मुलाकात कराने के बाद स्पाई यूनिवर्स यानी जासूसी जगत की शुरुआत हुई थी। फिल्म में सलमान ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के जांबाज ऑफिसर टाइगर तो कैटरीना कैफ एक ISI एजेंट जोया की भूमिका निभाई थी। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 335 करोड़ रुपये कमाए थे। 'एक था टाइगर' अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'टाइगर जिंदा है'
जब पहली फिल्म सफल हो गई तो यशराज ने इसे फ्रैंचाइजी की शक्ल देने का फैसला किया और फिर बनी 'टाइगर जिंदा है', जिसमें फिर टाइगर और जोया की जुगलबंदी ने कमाल कर दिया। कबीर की जगह इस बार फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी अली अब्बास जफर को मिली और उनकी छत्रछाया में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर है।
'वॉर'
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म वॉर स्पाई यूनिवर्स की तीसरी फिल्म है। जहां एक तरफ फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी ने धमाल मचाया, वहीं टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बनाए। अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभगे 475 करोड़ रुपये छापे। इस फिल्म के जरिए जासूसी दुनिया में एक नए एजेंट कबीर लूथरा की धमाकेदार एंट्री हुई, जो अचानक बागी हो जाता है।
'पठान'
'पठान' के जरिए शाहरुख खान ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी की। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी थी। स्पाई यूनिवर्स की इस चौथी फिल्म के खलनायक जॉन अब्राहम थे। डिंपल कपाड़िया भी इसका हिस्सा थीं। सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली थी। देशभर में हुए विरोध के बावजूद 'पठान' बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी। फिल्म ने दुनियाभर में 1,050 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की थी।
'टाइगर 3'
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है 'टाइगर 3', जिसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया। फिल्म में सलमान और कैटरीना की वापसी हुई, वहीं इमरान हाशमी ने विलेन बनकर खूब धमाल मचाया। इस फिल्म ने 2 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था, वहीं दूसरे ही दिन शाहरुख की फिल्म 'जवान' को पटखनी दे डाली थी। 'टाइगर 3' ने कुल 466 करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी।
अब इनके हाथ में यशराज के जासूसी जगत की बागडोर
अब स्पाई यूनिवर्स जहां शाहरुख-सलमान को लेकर 'टाइगर वर्सेज पठान' ला रहा है, वहीं ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ 'वॉर 2' दर्शकों के बीच आ रही है। इसके अलावा 'पठान 2' भी कतार में है, वहीं आलिया-शरवरी 'अल्फा' से धमाल मचाने वाली हैं।