
अनुपम खेर ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में हुए शामिल; देखिए वीडियो
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर आज यानी 19 मार्च को मध्य प्रदेश के उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन दिए। इसके अलावा वह भस्म आरती में भी शामिल हुए।
अनुपम ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ वीडियो साझा किए हैं, जो खूब वायरल हो रहे हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का भस्म आरती दर्शन। चैत्र, कृष्ण पक्ष, तिथि- पंचमी। ॐ नमः शिवाय!! जय श्रीमहाकाल।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग का आज का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन! 🙏🕉️
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 19, 2025
चैत्र, कृष्ण पक्ष, तिथि - पंचमी, संवत् 2081, दिन- बुधवार, 19 मार्च 2025!!! ॐ नमः शिवाय!! जय श्री महाकाल! 😍🕉️🙏 pic.twitter.com/easgmktkRQ
अनुपम
फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे अनुपम
पिछली बार अनुपम खेर फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आए थे, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।
काफी समय से अनुपम अपनी आगामी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है। इस फिल्म के निर्माता महेश भट्ट हैं।
फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। इसमें अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह भी हैं।