यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स आए साथ, अगले साल बनाएंगे एक से बढ़कर एक फिल्में
यशराज फिल्म्स (YRF) देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनियों में से एक है, जो हर साल कई लोकप्रिय फिल्मों का निर्माण करती है। YRF ने हिंदी सिनेमा को सबसे खूबसूरत और यादगार फिल्में दी हैं। यशराज फिल्म्स की स्थापना 1970 में यश चोपड़ा ने की थी और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा ने YRF की कमान संभाली। YRF के साथ अब पोशम पा पिक्चर्स भी काम करने वाला है। दरअसल, यशराज फिल्म्स और पोशम पा पिक्चर्स साथ आ गए हैं।
यशराज फिल्म्स ने जताई खुशी
पोशम पा पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स अगले साल से एक से बढ़कर एक फिल्मों का निर्माण करने वाले हैं। यशराज फिल्म्स ने इसकी घोषणा करते हुए लिखा, 'हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि यशराज फिल्म्स और पॉशम पा पिक्चर्स एक साझेदारी के लिए एक साथ आए हैं, जिसके तहत हम 2025 से संयुक्त रूप से थिएटर फिल्मों का निर्माण शुरू करेंगे।' पोशम पा पिक्चर्स नई जमाने की कहानी कहने के लिए जाना जाता है।