अनुपम खेर जन्मदिन पर अनिल कपूर के साथ पहुंचे हरिद्वार, स्वामी अवधेशानंद गिरी से की मुलाकात
क्या है खबर?
अभिनेता अनुपम खेर आज यानी 7 मार्च को अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर वह हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस दौरान अनुपन के साथ उनके करीबी दोस्त और अभिनेता अनिल कपूर भी मौजूद थे।
इसके बाद अनुपम ने गौ पूजा कर महादेव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान काफी संख्या में साधु संत भी मौजूद रहे।
वीडियो
सामने आया अनुपम का वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपन पूजा-अर्चना करते नजर आ रहे हैं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो अनुपम जल्द ही फिल्म 'तुमको मेरी कसम' में नजर आएंगे। उनकी यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इसके अलावा अनुपम के पास निर्देशक हनु राघवपुडी की फिल्म भी है, जिसमें वह प्रभास के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्माण यूवी क्रिएशन्स द्वारा किया जा रहा है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
हरिद्वार - फिल्म अभिनेता अनिल कपूर अनुपम खैर हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में दोनों अभिनेताओं ने पूजा-अर्चना की. जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने शिव पूजा कराई.#Haridwar #bollywoodactor #AnilKapoor #AnupamKhair… pic.twitter.com/poGpdCYz2O
— Lallu Ram (@lalluram_news) March 7, 2025