
अनुपम खेर ने प्रशंसकों से की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' देखने की अपील, देखें वीडियो
क्या है खबर?
काफी समय से अनुपम खेर की फिल्म 'तुमको मेरी कसम' को लेकर चर्चा में बने हुए है। उनकी यह फिल्म आखिरकार दर्शकों के बीच आ चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है।
अब अनुपम ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने प्रशंसकों से 'तुमको मेरी कसम' देखने की अपील करते नजर आ रहे हैं।
आइए बताते हैं उन्होंने और क्या कहा।
वीडियो
आपको मम्मी की कसम- अनुपम
वीडियो में अनुपम अपनी फिल्म 'तमुको मेरी कसम' को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, 'एक अभिनेता की आपसे सीधा बातचीत और अनुरोध, आज मेरी फिल्म 'तुमको मेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आपको जरूर पसंद आएगी। अंत तक जरूर देखिए और शेयर करिए। आपको मम्मी की कसम।'
इस फिल्म के निर्देशन की कमान विक्रम भट्ट ने संभाली है। अदा शर्मा, ईशा देओल और इश्वाक सिंह जैसे कलाकार जैसे कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
एक एक्टर की आपसे डायरेक्ट बातचीत और Request: आज मेरी फ़िल्म #TumkoMeriKasam थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है।आपको ज़रूर पसंद आएगी।बाक़ी सब मैंने इस वीडियो में बोल दिया है! अंत तक ज़रूर देखिए और शेयर करिए! आपको मम्मी की क़सम! ❤️😍🤓 #VikramBhatt @adah_sharma #TumkoMeriKasam… pic.twitter.com/dkvlAKLowj
— Anupam Kher (@AnupamPKher) March 21, 2025