रानी मुखर्जी साउथ में धमाल मचाने को तैयार, चिरंजीवी और 'दसरा' के निर्देशक का मिला साथ
क्या है खबर?
रानी मुखर्जी अब तक कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का दमखम दिखा चुकी हैं।
पिछली बार रानी फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में नजर आई थीं। उनकी इस फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं किया, लेकिन रानी ने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया।
अब उनकी नई फिल्म को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। खबर है कि उनकी जोड़ी साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ बनने वाली है।
रिपोर्ट
रानी का नाम फिल्म के लिए तय
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी निर्देशक श्रीकांत ओडेला की अगली फिल्म में नजर आएंगी। ये वही फिल्म है, जिसके लिए चिरंजीवी का नाम पहले से ही तय था और अब इससे रानी भी जुड़ गई हैं।
हालांकि, फिल्म को लेकर रानी ने अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन इतना जरूर है कि उनके फिल्म से जुड़ने भर से सोशल मीडिया पर यह प्रोजेक्ट फिर चर्चा में आ गया है और लोग रानी की कास्टिंग पर खुशी जाहिर कर रहे हैं।
कास्टिंग
रानी का नाम सुन चिरंजीवी ने भी भर दी हामी
रिपोर्ट में कहा गया है कि निर्देशक ने फिल्म की लीड हीरोइन के लिए चिरंजीवी को रानी का नाम सुझाया और वो भी फौरन अभिनेत्री के साथ काम करने के लिए तैयार हो गए।
रानी इससे पहले कभी किसी दक्षिण भारतीय फिल्म में नहीं दिखीं। ऐसे में अगर फिल्म में उनके नाम पर मोहर लग जाती है तो यह उनकी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म होगी, जिसमें उनकी भूमिका बेहद दमदार होने वाली है।
दसरा
श्रीकांत ने 'दसरा' के साथ मचाया था बॉक्स ऑफिस पर धमाल
यह एक क्राइम डामा होगी, जिसकी घोषणा श्रीकांत ने कुछ ही महीनों पहले की थी।
श्रीकांत एक जाने-माने निर्देशक और स्क्रीनराइटर हैं। उन्होंने फिल्म 'दसरा' के जरिए निर्देशन जगत में कदम रखा था और बतौर निर्देशक अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के बीच छा गए थे। उन्हें इस फिल्म के लिए फिल्मफेयर और SIIMA पुरस्कार भी मिला था।
65 करोड़ रुपये में बनी उनकी फिल्म 'दसरा' ने दुनियाभर में 125 करोड़ रुपये कमाए थे।
अन्य फिल्म
'मर्दानी 3' भी लेकर आ रहीं रानी
रानी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ 'मर्दानी' की तीसरी किस्त 'मर्दानी 3' भी लेकर आ रही हैं। पिछले साल अगस्त में एक वीडियाे के जरिए इसका ऐलान किया गया था।
यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी' के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए एक वीडियो साझा कर 'मर्दानी 3' की घाेषणा की थी। वीडियो में 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से रानी के कुछ सीन दिखाए गए थे।
'मर्दानी 3' में रानी फिर पुलिस की वर्दी में धाक जमाती दिखेंगी।