'मर्दानी 3' का हुआ ऐलान, पुलिस की वर्दी में फिर धाक जमाएंगी रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में शुमार हैं। उनकी फिल्मों का खासतौर से उनके प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। काफी समय से प्रशंसक उनकी हिट फ्रैंचाइजी 'मर्दानी' के तीसरे भाग का इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार 'मर्दानी' के 10 साल पूरे होने पर 'मर्दानी 3' का ऐलान हो गया है। यशराज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर यह जानकारी दी है, जिसके बाद से रानी के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना नहीं है।
क्या है वीडियो में?
यशराज फिल्म्स ने 'मर्दानी' के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए जो वीडियो जारी किया है, उसमें 'मर्दानी' और 'मर्दानी 2' से रानी के कुछ सीन दिखाए गए हैं। इसमें उनके कुछ दमदार डायलॉग भी सुनने को मिले, खासकर वो जिसमें, रानी कहती हैं, "अपने पप्पा को बोल मेरा नाम ठीक से बोल शिवानी शिवाजी रॉय। उखाड़, जो उखाड़ लेगा।" वीडियो के अंत में बताया गया कि जल्द ही इस फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म आने वाली है।
कब शुरू होगी शूटिंग?
रानी और उनके पति व निर्माता आदित्य चोपड़ा पिछले काफी वक्त से फिल्म के तीसरे भाग पर काम कर रहे हैं और अब इसे हरी झंडी मिल गई है। जानकारी के अनुसार 'मर्दानी 3' की शूटिंग अगले साल यानी 2025 में शुरू होने वाली है। हालांकि, अभी तक निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा नहीं की है। रानी पिछली बार फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' में दिखी थीं, जिसके लिए उनकी चारों ओर खूब सराहना हुई थी।
'मर्दानी' में रानी के धांसू अवतार ने जीता था दिल
'मर्दानी' 22 अगस्त, 2014 में रिलीज हुई थी। इसके निर्देशक प्रदीप सरकार थे। फिल्म में रानी ने पुलिस अफसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाया था। उनके दमदार अभिनय ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया था। यह फिल्म मानव तस्करी और सेक्स रैकेट पर आधारित थी, जिसका शिवानी भंडाफोड़ करती है। अपने पद और ताकत का इस्तेमाल करके वह तस्करी में शामिल लोगों के छक्के छुड़ाती नजर आई थी। इस भूमिका में रानी का एक्शन भी देखने लायक था।
2019 में आई थी 'मर्दानी' की दूसरी किस्त 'मर्दानी 2'
21 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'मर्दानी' ने 59 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म के दूसरे भाग यानी 'मर्दानी 2' में भी रानी ने अपने शानदार अभिनय के जरिए दर्शकों से खूब वाहवाही बटोरी। 'मर्दानी 2' 2019 में रिलीज हुई थी। 27 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में न सिर्फ रानी, बल्कि अभिनेता विशाल जेठवा के अभिनय की भी खूब तारीफ हुई थी।