ये लोकप्रिय ऑनलाइन कोर्स करके कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बनाएं एक बेहतर करियर
दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्रों में कंप्यूटर साइंस का भी नाम आता है और यह एक लोकप्रिय करियर विकल्प भी है। इसमें कई अच्छे अवसर प्राप्त होते हैं। यह कंप्यूटर टेक्नॉलॉजी, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर से भी संबंधित है। कंप्यूटर साइंस के प्रमुख क्षेत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क, सुरक्षा, प्रोग्रामिंग भाषाएं आदि शामिल हैं। आज इस लेख में कंप्यूटर इंजीनियर के लिए कुछ उपयोगी और अच्छे ऑनलाइन कोर्स बताए गए हैं। आइए जानें।
Coursera पर उपलब्ध ये कोर्स है काफी लोकप्रिय
कंप्यूटर साइंस इंजीनियर लोकप्रिय ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म Coursera पर उपलब्ध लोकप्रिय "Accelerated Computer Science Fundamentals Specialization" कोर्स कर सकते हैं। यह Urbana-Champaign में इलिनोइस विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किया जाता है। यह इंटरमीडिएट स्तर का कोर्स है और इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग के बारे में बेसिक ज्ञान होना चाहिए। इस दो महीने के पाठ्यक्रम से आपको एल्गोरिदम, ट्रीज (डेटा संरचनाएं), रन-टाइम विश्लेषण, ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग (OOP), हैश टेबल और अन्य स्किल्स को डेवलप करने में मदद मिलेगी।
स्नातक स्तर का ये कोर्स करें
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म MOOC प्रोवाइडर और edx, "MicroMasters Program in Cybersecurity" ऑफर करता है। कंप्यूटर साइंस में अच्छा करियर बनाने के लिए ये एक अच्छा कोर्स है। ये न्यूयॉर्क के रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RIT) द्वारा ऑफर किया जाता है। स्नातक स्तर के कार्यक्रम में साइबर स्पेस फंडामेंटल, कंप्यूटर फोरेंसिक, साइबर सुरक्षा रिस्क मैनेजमेंट और नेटवर्क सुरक्षा आदि शामिल हैं। यह कोर्स पूरे 10 महीने का होता है और इसकी फीस 85,235 रुपये है।
Deep Learning Specialization भी है काफी लोकप्रिय
Coursera पर Deep Learning Specialization पाठ्यक्रम देशों में तकनीक के बीच सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से है। deeplearning.ai द्वारा ऑफ़र किए जाने वाला ये कोर्स आपको डीप लर्निंग, टेन्सरफ्लो, आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क और कन्वर्सेशनल न्यूरल नेटवर्क जैसी स्किल डेवलप करने में मदद करता है। इसमें पांच सब-कोर्स न्यूरल नेटवर्क और डीप लर्निंग, डीप नेक न्यूरल नेटवर्क्स, स्ट्रक्चरिंग मशीन लर्निंग प्रोजेक्ट्स, कन्वर्सेशनल न्यूरल नेटवर्क्स और सीक्वेंस मॉडल शामिल हैं।
फ्री में करें ये कोर्स
ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म UDACITY भी कई कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम ऑफर करता है, जिसमें "Intro to Artificial Intelligence" शामिल है। इंटरमीडिएट स्तर का ये पाठ्यक्रम AI की बेसिक बातों से संबंधित है और इंडस्ट्री संबंधित कंटेट प्रदान करता है। इसमें मशीन लर्निंग, प्रोबेबिलिस्टिक रीजनिंग, रोबोटिक्स, कंप्यूटर विजन और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे विषय शामिल हैं। ये चार महीने का पाठ्यक्रम है और इसके लिए आपको कोई फीस देनी की जरुरत नहीं है, ये पाठ्यक्रम फ्री है।
दो महीने का ये कोर्स करें
डिजिटल लर्निंग प्लेटफॉर्म FutureLearn, "Introduction to Cyber Security" कोर्स ऑफर करता है। ये एक और अच्छा और लोकप्रिय कोर्स है। यह ऑनलाइन सुरक्षा, नेटवर्किंग और संचार, क्रिप्टोग्राफी, नेटवर्क सुरक्षा, मैलवेयर, वायरस, पहचान की चोरी, रिस्क मैनेजमेंट जैसी विभिन्न कॉन्सेप्ट के बारे में जानने में मदद करता है। यह कोर्स फ्री में अपलब्ध है। अधिक लाभ पेड अपग्रेड के साथ उपलब्ध हैं। ये कोर्स सिर्फ आठ सप्ताह का है।