LOADING...
एयर इंडिया में 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
एयर इंडिया में 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती

एयर इंडिया में 600 से अधिक पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

लेखन तौसीफ
Apr 17, 2022
01:15 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया के साथ जुड़कर नौकरी करने का अच्छा अवसर है। एयर इंडिया ने AI एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस, हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट सहित अन्य पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वह एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर आवेदन पत्र के फॉर्मेट का प्रिंटआउट निकाल लें। इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर बताए गए पते पर स्पीड पोस्ट कर दें।

जानकारी

आवेदन की आखिरी तारीख क्या है?

बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल, 2022 है और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 अप्रैल, 2022 निर्धारित की गई है।

भर्ती

किस एयरपोर्ट पर कितनी भर्ती निकली है?

कोलकाता एयरपोर्ट : टर्मिनल मैनेजर - 1 पद उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स - 1 पद ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल - 6 पद जूनियर कार्यकारी-तकनीकी - 5 पद रैंप सर्विस एजेंट - 12 पद यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर - 96 पद ग्राहक एजेंट - 206 पद अप्रेंटिस - 277 पद लखनऊ एयरपोर्ट : ग्राहक एजेंट - 13 पद रैंप सर्विस एजेंट या यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर - 15 पद अप्रेंटिस - 25 पद जूनियर कार्यकारी तकनीकी - 1 पद

Advertisement

आयु

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कितनी होनी चाहिए?

नोटिफिकेशन के अनुसार, टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 साल या उससे कम होनी चाहिए। वहीं, ग्राहक एजेंट, रैंप सर्विस एजेंट, अप्रेंटिस और जूनियर कार्यकारी तकनीकी के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की आयु 28 वर्ष, अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 31 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 33 वर्ष तक होनी चाहिए।

Advertisement

आवेदन

आवेदन करने से पहले पढ़ लें ये जरूरी बातें

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रूपये का डिमांड ड्रॉफ्ट बनाकर भेजना होगा। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज जांचने के बाद कंपनी उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाएगी। चयनित उम्मीदवार संविदा के आधार पर एक साल तक कंपनी के साथ काम कर सकेंगे। कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट की भर्ती के बारे में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

Advertisement