IIT मद्रास ने शुरू किया नया कार्यक्रम, JEE स्कोर के बिना मिलेगा प्रवेश
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास ने रणनीतिक निर्णय लेने के लिए एक पाठ्यक्रम शुरू करने की पेशकश की है। इस कार्यक्रम का नाम ऑपरेशन एंड सप्लाई चैन एनालिटिक्स ऑफ स्ट्रेटजिक डिसीजन मेकिंग है। इस कार्यक्रम को सेंटर फॉर आउटरीच एंड डिजिटल एजुकेशन के माध्यम से पेश किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य प्रतिभागियों के अंदर व्यापक डेटा विश्लेषण के आधार पर महत्वपूर्ण निर्णय लेने के कौशल को विकसित करना है।
जानिए कार्यक्रम के बारे में
IIT-मद्रास ने इस कार्यक्रम को अलग-अलग मॉड्यूल में डिजाइन किया है। प्रारंभिक मॉड्यूल में विश्लेषणात्मक नींव बनाने का काम किया जाएगा। अन्य मॉड्यूल में विभिन्न व्यवहारिक अनुप्रयोगों पर ध्यान दिया जाएगा। इस कार्यक्रम के जरिए गेम थ्योरी, सांख्यिकीय मॉडलिंग, संभाव्यता सिद्धांत और अनुकूलन जैसे विषयों पर ध्यान दिया जाएगा। संस्थान के प्रोफेसर राहुल मराठे ने बताया कि वर्तमान समय में प्रबंधकों के लिए डेटा-संचालित निर्णय लेने का कौशल बेहद जरूरी है। ऐसे में ये कार्यक्रम उपयोगी साबित होगा।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस कार्यक्रम में प्रवेश के लिए किसी विशेष शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है। इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को JEE मेन स्कोर के बिना भी दाखिला मिल सकेगा। हालांकि, उम्मीदवारों को गणितीय और सांख्यिकी अवधारणाओं की बुनियादी जानकारी होना जरूरी है। प्रतिभागियों के अंदर विश्लेषणात्मक मॉडल निर्माण और डेटा संचालित निर्णय लेने की रूचि भी होना चाहिए। ऐसे में संबंधित स्ट्रीम और कौशल के छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पूरी तरह ऑनलाइन रहेगा कार्यक्रम
ये पाठ्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन रहेगा। कार्यक्रम 2 अक्टूबर से शुरू होगा और 6 महीने तक चलेगा। इस पाठ्यक्रम में 120 घंटे के रिकॉर्ड किए गए वीडियो उपलब्ध रहेंगे। प्रतिभागियों को हर सप्ताह लगभग 6 घंटे की वीडियो सामग्री देखनी होगी। इस पर चर्चा करने और प्रश्नों के जबाव देने के लिए प्रत्येक शनिवार को एक लाइव सत्र आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 20 सिंतबर तक कार्यक्रम में आवेदन कर सकते हैं।
कितना है कार्यक्रम का शुल्क?
इस कार्यक्रम का शुल्क 1,18,000 रुपये है। अगर उम्मीदवार 31 अगस्त शाम 4 बजे तक कार्यक्रम में पंजीकरण करते हैं तो उन्हें 30 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इस तरह शुल्क कुल 70,000 रुपये होगा, इसमें 18 प्रतिशत GST का भुगतान अलग से करना होगा। उम्मीदवार के पास शुल्क भुगतान के 2 विकल्प हैं। उम्मीदवार 41,989 रुपये की 2 किश्तों में पूरा शुल्क भर सकते हैं या 14,111 रुपये की 6 किश्तों में शुल्क भुगतान कर सकते हैं।