Page Loader
असम राइफल्स में निकली 616 पदों पर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन
असम राइफल्स में 616 पदों पर भर्ती (तस्वीरः पिक्सल)

असम राइफल्स में निकली 616 पदों पर भर्ती, कल से शुरू होंगे आवेदन

लेखन राशि
Feb 16, 2023
07:37 pm

क्या है खबर?

सरकारी नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 616 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन प्रकिया 17 फरवरी, 2023 से शुरु होगी। इच्छुक उम्मीदवार असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 19 मार्च, 2023 निर्धारित की गई है।

भर्ती

किन राज्यों में होगी भर्ती? 

असम राइफल्स भर्ती 2023 के माध्यम से टेक्निकल और ट्रेड्समैन के लिए ग्रुप-B और ग्रुप-C के 616 रिक्त पड़े पदों को भरा जाएगा। इनमें मध्य प्रदेश में 12, केरल में 21, दिल्ली में चार, मिजोरम में 88, महाराष्ट्र में 20, गुजरात में 27, छत्तीसगढ़ में 14, बिहार में 30, पंजाब में 12, तमिलनाडु में 26, राजस्थान में नौ, उत्तर प्रदेश में 25, पश्चिम बंगाल में 12, झारखंड में 17, नागालैंड में 92, मणिपुर में 33 पद भरे जाएंगे।

आयु योग्यता

आवेदन के लिए आयु सीमा और योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र कम 18 से 23 साल के बीच होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी। किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा पास अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रकिया

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन? 

उम्मीदवारों का चयन अलग-अलग चरणों में होगा। अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, गणित और अंग्रेजी से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे। इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST और PET), चिकित्सीय परीक्षण होगा। सभी चरणों में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी।

आवेदन प्रकिया

आवेदन प्रकिया और आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदक को सबसे पहले असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां टेक्निकल और ट्रेड्समैन भर्ती पर क्लिक कर अधिसूचना पढ़ें। इसके बाद फॉर्म भरें। असम राइफल्स के ग्रुप-B पदों पर सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। इसी तरह SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।