गणतंत्र दिवस समारोह में योगी के बगल में बैठने के लिए नेताओं में होड़, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मनाए गए गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बगल में बैठने के लिए दो भाजपा नेताओं में होड़ दिखी।
इनमें एक वर्तमान अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी हैं, जबकि दूसरे पूर्व मंत्री मोहसिन रजा हैं।
वीडियो में अंसारी जैसे ही मुख्यमंत्री के साथ बैठने जाते हैं वैसे ही मोहसिन सीट पर लपकते हैं और उन्हें दूसरी सीट पर बैठने को कहते हैं।
वीडियो ट्विटर पर काफी वायरल है।
होड़
अंसारी की संयम की हो रही तारीफ
दरअसल, गणतंत्र दिवस समारोह में राजधानी लखनऊ में विधानसभा के सामने परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री के बगल में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बैठे। इसके बाद दानिश आजाद अंसारी को बैठना था, लेकिन मोहसिन ने उनको वहां नहीं बैठने दिया और खुद बैठ गए।
कुछ लोगों ने इसे लेकर ट्विट कर कहा कि पूर्व मंत्री मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बगल में नहीं बैठ सकते, वहीं दानिश के संयम की तारीफ कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
ट्विटर पर वायरल हो रहा कुर्सी पर बैठने का वीडियो
किस्सा कुर्सी का!
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) January 27, 2023
Video from republic day celebration in Lucknow. UP's minority welfare minister (MoS) Danish Azad Ansari trying to sit next to deputy CM being forced by former minister Mohsin Raza to occupy another seat. pic.twitter.com/I086wh3bvD