Page Loader
UPSC CSAT की तैयारी के लिए करें इन किताबों का इस्तेमाल
UPSC CSAT की तैयारी के लिए उपयोगी किताबें (तस्वीरः फ्रीपिक)

UPSC CSAT की तैयारी के लिए करें इन किताबों का इस्तेमाल

लेखन राशि
Aug 26, 2023
06:27 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के प्रारंभिक चरण में 2 पेपर होते हैं। पहला पेपर सामान्य अध्ययन का होता है और दूसरा पेपर सिविल सेवा एप्टीट्यूट टेस्ट (CSAT) का होता है। पिछले कुछ सालों से CSAT पेपर में कठिनाई का स्तर बढ़ा है। ऐसे में इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को सर्वश्रेष्ठ किताबों का इस्तेमाल करना चाहिए। आइए CSAT की तैयारी के लिए उपयोगी किताबों के बारे में जानते हैं।

गणित

गणित के लिए उपयोगी किताबें

गणित में अच्छे अंक लाने के लिए मूल अवधारणाओं का स्पष्ट होना जरूरी है। अगर आप अवधारणाओं को अच्छे से समझना चाहते हैं तो कक्षा 5 से कक्षा 8 तक की NCERT किताबों का उपयोग करें। इसके बाद 9वीं से लेकर 10वीं तक की पुस्तकों से विभिन्न कठिनाई स्तर के सवाल हल करें। इसके अलावा उम्मीदवार दिशा पब्लिकेशन की 'बेसिक न्यूमरेसी', आर एस अग्रवाल और दृष्टि IAS की गणित की किताब का इस्तेमाल कर सकते हैं।

रीजनिंग

रीजनिंग के लिए उपयोगी किताबें

UPSC CSAT के रीजनिंग खंड की तैयारी के लिए अभ्यर्थी दृष्टि की 'तर्कशक्ति', अरिहंत की 'मास्टर रीजनिंग एंड हाउ टू क्रेक टेस्ट ऑफ रीजनिंग' किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एस चंद और आर एस अग्रवाल की 'वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग' और दिशा पब्लिकेशन की 'जनरल मेंटल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग', एमके पांडेय की एनालिटिकल रीजनिंग नामक किताबें भी पढ़ सकते हैं। रीजनिंग की तैयारी के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करें।

अंग्रेजी

अंग्रेजी के लिए उपयोगी किताबें

अंग्रेजी की तैयारी के लिए उम्मीदवार अरिहंत की 'जनरल इंग्लिश' और एस चंद की 'इंग्लिश फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन' जैसी किताबों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा एस पी बख्शी की 'ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश', एस एस गुप्ता की 'इंग्लिश ग्रामर एंड कम्पोजिशन', दिशा पब्लिकेशन की 'टिप्स एंड टेक्नीक इन इंग्लिश फॉर कॉम्पीटेटिव एग्जाम' नामक किताब भी उपयोगी है। अंग्रेजी में सबसे ज्यादा सवाल रीडिंग कॉम्प्रिहेंसन से आते हैं। इसकी तैयारी के लिए अंग्रेजी अखबार और मैगजीन पढ़ें।

तैयारी

CSAT की तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स

CSAT क्वालिफाइंग पेपर है यानि इसमें पास होने के लिए केवल 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। ऐसे में रीजनिंग, अंग्रेजी और गणित में से किसी एक खंड पर मजबूत पकड़ बनाएं। प्रत्येक खंड की तैयारी के बाद उससे संबंधित सवालों को हल करें। इससे परीक्षा का डर खत्म होगा और परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन करने में मदद मिलेगी। महत्वपूर्ण सूत्र और अवधारणाओं का रिवीजन करें और पिछले साल के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण करें।