UPSC की तैयारी में मदद करेंगे ये मोबाइल ऐप, बिना कोचिंग मिल सकेगी सफलता
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा में पास होने के लिए प्रतिभागियों को दिन रात कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
परीक्षा का पाठ्यक्रम काफी बड़ा होता है और इसे कवर करने में समय लगता है।
ऐसे में इस तैयारी को आसान बनाने के लिए आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आइये UPSC IAS में सफलता पाने के लिए उपयोगी ऐप के बारे में जानते हैं, जिनसे आपको परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी।
#1
ClearIAS ऐप
UPSC परीक्षा की तैयारी के लिए ClearIAS ऐप भारत में लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म में से एक है।
इसका मोबाइल ऐप है जिसके जरिए UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को खास मदद मिलती है।
इस ऐप में उम्मीदवारों को कोचिंग, मार्गदर्शन, रणनीति, मॉक टेस्ट, किताबें, शैक्षणिक सामग्री आदि सभी एक ही जगह उपलब्ध करवाकर उनकी तैयारी करवाने में सहायता की जाती है।
ClearIAS ऐप को आप Android और iOS पर डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं।
#2
VisionIAS ऐप
UPSC की तैयारी के क्षेत्र में VisionIAS ऐप और वेबसाइट बेहद मददगार है।
ये ऐप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करंट अफेयर्स और उस पर आधारित क्विज उपलब्ध कराता है।
ये ऐप टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और इंटरएक्टिव लर्निंग सिस्टम प्रदान करता है। इसमें इन्फोग्राफिक्स के साथ पढ़ाई कर सकते हैं।
VisionIAS ऐप पर ऑनलाइन क्लासेस देख सकते हैं और ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकते हैं।
टॉपिक समझ न आने पर टॉक-टू-एक्सपर्ट सेक्शन की मदद भी ले सकते है।
#3
CivilsDaily ऐप
CivilsDaily ऐप में सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स की जानकारी आसानी से मिलती है।
प्रतियोगी परीक्षा के टॉपर्स भी इस ऐप से पढ़ने की सलाह देते है।
इस ऐप में महत्वपूर्ण घटनाएं, अखबार के संपादकीय, अध्ययन योजना, सरकारी योजना, NCERT किताबें और कई अन्य विषयों पर खास नोट्स, पाठ्यक्रम और संशोधन सामग्री उपलब्ध है।
इसके अलावा AFEIAS ऐप के माध्यम से UPSC उम्मीदवारों को सर्वोत्तम अध्ययन सामग्री प्रदान की जाती है।
#4
Unacademy Learning ऐप
भारत की प्रतियोगी परीक्षाओं में ऑनलाइन शिक्षा प्रदान करने वाली सबसे बड़ी संस्थाओं में से Unacademy लोकप्रिय ऐप है।
इस ऐप में IAS टॉपर्स और अन्य शिक्षाविदों द्वारा पढ़ाया जाता है। IAS टॉपर्स परीक्षा तैयारी की रणनीति भी साझा करते है।
इस ऐप में किरण बेदी भी वीडियो के जरिए लेक्चर प्रदान करती है। इस ऐप के माध्यम से आप अपनी तैयारी का आंकलन भी कर सकते हैं। इसमें UPSC के कई मॉक टेस्ट उपलब्ध कराए जाते हैं।
जानकारी
Dristi Learning ऐप से करें खास तैयारी
Dristi Learning ऐप UPSC परीक्षा के लिए प्रत्येक विषय को कवर करता है। इसकी टेस्ट सीरीज से आपके ज्ञान की जांच करने और उसके अनुसार तैयारी करने में मदद मिलेगी। इसमें दैनिक समाचार विश्लेषण, प्रेरक लेख सहित परीक्षा से जुड़ी अध्ययन सामग्री मुफ्त मिलती है।