Page Loader
UPSC ने जारी किया IES/ISS लिखित परीक्षा का परिणाम
UPSC ने जारी किया IES/ISS लिखित परीक्षा का परिणाम

UPSC ने जारी किया IES/ISS लिखित परीक्षा का परिणाम

लेखन राशि
Aug 24, 2023
05:20 pm

क्या है खबर?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज (24 अगस्त) भारतीय आर्थिक सेवा (IES)/भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा, 2023 की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से नतीजे देख सकते हैं। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे, इसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया जाएगा। UPSC ने IES, ISS के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 23 से 25 जून तक किया था।

रिक्तियां

कितनी रिक्तियों को भरा जाएगा?

इस परीक्षा के जरिए कुल 51 रिक्तियों को भरा जाएगा, इनमें 18 रिक्तियां IES के लिए और 33 रिक्तियां ISS के लिए हैं। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवार इंटरव्यू चरण में शामिल होंगे, इसके लिए उन्हें विस्तृत आवेदन प्रपत्र यानि DAF फॉर्म को भरना होगा। आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि उम्मीदवारों को इंटरव्यू के समय आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय और विकलांगता से संबंधित दावों के समर्थन में मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने होंगे।

परिणाम

ऐसे देखें परिणाम

परिणाम देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। यहां होम पेज पर 'UPSC IES-ISS एग्जाम रिजल्ट, 2023' के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक PDF फाइल खुलेगी, इसमें रोल नंबर दर्ज कर उम्मीदवार अपना नाम देख पाएंगे। आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, उम्मीदवारों की मार्कशीट अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी और 30 दिनों की अवधि के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

महत्वपूर्ण निर्देश

आयोग ने साझा की महत्वपूर्ण जानकारी

आयोग ने परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। आयोग ने अपने बयान में कहा है, "व्यक्तित्व परीक्षण के लिए उत्तीर्ण उम्मीदवारों के इंटरव्यू का कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर उचित समय पर अपलोड किया जाएगा। इंटरव्यू की सटीक तारीख उम्मीदवारों को ई-समन पत्र के माध्यम से सूचित की जाएगी। उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इस संबंध में अपडेट के लिए केवल आयोग की वेबसाइट का उपयोग करें।"

एडमिट 

जल्द जारी होंगे UPSC CSE के एडमिट कार्ड

UPSC जल्द ही सिविल सेवा परीक्षा (CSE) के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15 सिंतबर से 24 सितंबर तक चलेगी, ऐसे में आयोग जल्द ही उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड उपलब्ध कराएगा। UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया गया था, इसमें कुल 14,624 उम्मीदवार सफल रहे थे। अब ये उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।