छात्रों के लिए खुशखबरी, अब उत्तर प्रदेश सरकार खोलेगी 1,000 अंग्रेजी माध्यम जूनियर हाई स्कूल
उत्तर प्रदेश के जूनियर हाई स्कूलों से पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। जल्द ही उत्तर प्रदेश में कई नए अंग्रेजी माध्यम (English Medium) जूनियर हाई स्कूलों की स्थापना होने जा रही है। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा है कि राज्य सरकार ने उत्तर प्रदेश में लगभग 1,000 अंग्रेजी माध्यम जूनियर हाई स्कूल खोलने का फैसला किया है। अब छात्रों के लिए अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करना आसान हो जाएगा। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की बढ़ती मांग के कारण लिया ये फैसला
बेसिक शिक्षा विभाग के डायरेक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने गुरुवार को कहा है कि छात्रों के बीच सरकार द्वारा संचालित 6वीं और 8वीं के अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की मांग बढ़ती जा रही है। इसको देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने 1,000 उच्च प्राथमिक (Primary) स्कूलों की स्थापना करने का फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके अलावा राज्य में 5,000 और अंग्रेजी माध्यम के प्राथमिक स्कूल भी खुलेंगे।
हर ब्लॉक में होगा एक स्कूल
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग हर ब्लॉक में एक अंग्रेजी माध्यम जूनियर हाई स्कूल स्थापित करेगा, जबकि एक अतिरिक्त स्कूल उन ब्लॉकों में स्थापित किया जाएगा जहां ऐसे स्कूलों की मांग अधिक की जाती है। इसके लिए विभाग नए स्कूल नहीं बनाएगा, बल्कि मौजूदा हिंदी माध्यम के स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में बदल दिया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने 2015 में राज्य के कुछ प्राथमिक स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम संस्थानों में बदल दिया था।
छात्र नहीं करना चाहते हिंदी माध्यम से पढ़ाई
अगर हम वर्तमान की बात करें तो अभी सरकार द्वारा संचालित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालयों में 4 लाख 97 हज़ार 108 छात्र पढ़ रहे हैं। लखनऊ के शिक्षा विभाग अधिकारी अमर कांत सिंह ने कहा कि लखनऊ के 44 स्कूलों में लगभग 6,200 से अधिक छात्र नामांकित हैं। एक अधिकारी ने कहा कि प्रधानाचार्यों का कहना है कि कई बच्चे कह रहे हैं कि वे 5वीं की पढ़ाई खत्म करने के बाद हिंदी माध्यम से पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।