Page Loader
UPSC: पान वाले के बेटे ने परीक्षा पास करके सफल की पिता की मेहनत

UPSC: पान वाले के बेटे ने परीक्षा पास करके सफल की पिता की मेहनत

Apr 08, 2019
09:30 pm

क्या है खबर?

UPSC ने 05 अप्रैल, 2019 को सिविल सेवा परीक्षा 2018 के अंतिम रिजल्ट की घोषणा कर दी है। AIR 1 हासिल करके कनिष्क कटारिया ने परीक्षा में टॉप किया। असम के शिवसागर में पान की दुकान करने वाले के बेटे राहुल कुमार गुप्ता ने एक प्रेरणादायक कहानी लिखी, क्योंकि उन्होंने अपने सामने आने वाली सभी समस्याओं को पीछे छोड़ इस परीक्षा को पास किया है। आइए इस लेख से राहुल कुमार गुप्ता के बारें में जानते हैं।

सफलता

हासिल की 286वीं रैंक

मृगांका शेखर पाठक AIR 103 के साथ असम के टॉपर बने। वहीं राहुल कुमार गुप्ता ने भी प्रतिष्ठित परीक्षा में AIR 286 हासिल करके अपने राज्य का गौरव बढ़ाया है। राहुल ने अपने परिवार के सदस्यों, शिक्षकों और उन अन्य सभी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने इसके के लिए उनका साथ दिया। राहुल ने कहा, "मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मेरा साथ दिया है। उनके समर्थन के बिना यह संभव नहीं था।"

जानकारी

पिता ने जाहिर की खुशी

राहुल के पिता ओमप्रकाश गुप्ता ने अपने बेटे की उपलब्धि पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनके लिए आठ सदस्य वाले परिवार का पालन-पोषण करना बहुत कठिन था। ओमप्रकाश ने कहा कि वह परिवार चलाने के लिए दिन में 15 घंटे काम करते हैं।

पिता का बयान

परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी

ओमप्रकाश ने कहा, "मुझे वास्तव में इस पान की दुकान (जनता पान भंडार) से अपना परिवार चलाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैं सुबह 6 बजे दुकान खोलता हूं और रात 9 बजे तक चलाता हूं।" उन्होंने कहा, "यह वास्तव में कठिन था क्योंकि मेरे परिवार में छह छात्र थे। हालांकि, आज मेरे बेटे के रिजल्ट ने इतने वर्षों की मेरी सारी मेहनत को सफल कर दिया है।"

मां का बयान

बचपन से ही पढ़ाई में अच्छे थे राहुल

इस बीच राहुल की मां अनीता ने उन दिनों को याद किया, जब उन्हें अपनी छोटी पान की दुकान से होने वाली कमाई से घर चलाना पड़ता था। उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं। बचपन से ही राहुल पढ़ाई में बहुत प्रतिभाशाली थे। जबकि उनके दोस्त खेलने में व्यस्त रहते थे, वह उनके साथ कभी नहीं गए। राहुल हमेशा हमारे छोटे से घर के एक कोने में पढ़ाई करता रहता था।"

भाई का बयान

अपने तीसरे प्रयास में पास की परीक्षा

राहुल के छोटे भाई अभिषेक गुप्ता ने कहा कि उनके परिवार को बहुत गर्व है और बहुत ज्यादा खुशी भी है। उन्होंने कहा, "ये खबर मिलने के बाद मेरी मां टूट गई। इस खबर के बाद हमें सबकी बधाई के संदेश आने लगे।" उन्होंने कहा, "हमें भईया पर गर्व है। वह अपनी उच्चतर माध्यमिक परीक्षा पास करने के बाद से ही सिविल सेवा के इच्छुक हैं। यह उनका तीसरा प्रयास था।"

जानकारी

JNU से कर रहे हैं पढ़ाई

राहुल कुमार गुप्ता कथित तौर पर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) से अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई रहे हैं। उन्होंने नई दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी। राहुल ने अपनी स्कूली शिक्षा और 10वीं की शिक्षा शिवसागर से पूरी की।