Page Loader
BHEL Recruitment 2019: इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन

BHEL Recruitment 2019: इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए शुरू हुए आवेदन

Apr 16, 2019
11:53 am

क्या है खबर?

जो उम्मीदवार BHEL भर्ती 2019 देख रहे हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर हैं। आपको बता दें कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने कुल 145 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती की जानकारी अधिसूचना जारी करकेे दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BHEL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी जैसे आवेदन तिथि, पात्रता आदि हमारे इस लेख से पढ़ सकते हैं।

आवेदन

आज से शुरू हुए आवेदन

BHEL भर्ती 2019 के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अप्रैल, 2019 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 06 मई, 2019 है। आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि 08 मई, 2019 है। BHEL ने इंजीनियर ट्रेनी और एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के लिए कुल 145 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें मेकेनिकल के 40, इलेक्ट्रिकल के 30, सिविल के 20, केमिकल के 10, HR के 20 और फाइनेंस के 25 पद शामिल हैं।

पात्रता

क्या है योग्यता

किसी भी पद के लिए आवेदन करने से पहले एक बार मांगी गई पात्रता को जांच लें, उसके बाद ही आवेदन करें। आपको बता दें कि सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। लेकिन किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्नातक पास होना बहुत जरुरी है। पात्रता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दी गई लिंक से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ सकते हैं।

जानकारी

क्या है चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए उपस्थित होना होगा। परीक्षा के नंबर और आवश्यकता के आधार पर उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। उसके बाद उम्मीदवार का साक्षात्कार होगा।

आवेदन प्रक्रिया

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://careers.bhel.in पर जाना होगा। उसके बाद होमपेज पर इसके लिए दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा। अब आपको मांगे जा रहे विवरण जैसे नाम, ईमेल आईडी आदि दर्ज करके आवेदन करना होगा। आवेदन सबमिट करने से पहले एक बार अपने द्वारा भरे गए विवरण को जरूर जांच लें। आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट जरूर निकाल कर रख लें।

जानकारी

यहां से करें आवेदन, प्राप्त करें अधिसूचना

उम्मीदवार भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना पढ़ सकते हैं या वे हमारे द्वारा दी गई लिंक पर क्लिक करके भी अधिसूचना पढ़ सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।