UP Board 12th Exam 2019: कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद अंग्रेजी का पेपर हुआ लीक
CBSE बोर्ड के साथ-साथ UP बोर्ड की परीक्षाएं भी चल रही हैं। बोर्ड परीक्षा के चालू होते ही नकल माफिया भी काफी सक्रिय हो जाते हैं। नकल और पेपर लीक जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए इस साल काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद भी UP बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी पेपर लीक हो गया। आइए जानें पूरी खबर।
बलिया जिले से पेपर हुआ लीक
UP का जिला बलिया बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए बदनाम है और हाल ही में बलिया से 12वीं का पेपर वॉट्सऐप पर वायरल हुआ है। ऐसा पहली बार नहीं है जब पेपर लीक हुआ है। इससे पहले भी गणित का पेपर भी लीक हो चुका है। UP के लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंग्रेजी पेपर की सॉल्व कॉफी वॉट्सऐप पर शेयर की गई है। बता दें कि पपेर 2 मार्च, 2019 को दोपहर 2 बजे से होने वाला था।
प्रिंसिपल की गाड़ी से बरामद की सॉल्व कॉपी
राजस्थान पत्रिका अखबार से बातचीत में परीक्षा के नोडल अधिकारी ने कहा कि औराई खुर्द के इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गाड़ी से सॉल्व की हुई कॉपी बरामद की गई है। प्रिंसिपल समेत बाकी अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करके कार्रवाही शुरू हो गई है।
संस्कृत और बॉयोलॉजी का पेपर भी हुआ लीक
अंग्रेजी के पेपर लीक होने से पहले बलिया में 10वीं का गणित का पेपर भी लीक हो चुका है। 10वीं का गणित का पेपर 16 फरवरी, 2019 को था। इतना ही नहीं इस दौरान बलिया के कुछ परीक्षा केंद्रों में धड़ल्ले से सामूहिक नकल भी हुई है। 10वीं का संस्कृत और बॉयोलॉजी का पेपर गुरुवार को था। परीक्षा शुरू होने से पहले ही सुबह 6:24 पर संस्कृत और बॉयोलॉजी के प्रश्न पत्र की फोटो वॉट्सऐप पर लीक हो गई थी।
बाइक से बरामद हुए क्वेश्चन पेपर
अगर हम दैनिक जागरण की रिपोर्ट को देखें, तो उसके मुताबिक नोडल अधिकारी रामशरण सिंह ने सुभीमपुरा के इंटर कॉलेज में सुबह 9:07 पर खुद छापा मारा था। इस दौरान रामशरण सिंह को प्रिंसिपल प्रेमचंद राव की बाइक से बायलॉजी के साल्व किए हुए कुल 12 पेपर्स मिले थे। प्रिंसिपल ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी बाइक की डिग्गी में किसी और ने यह कॉपी रखी दी होंगी, लेकिन उनकी सफाई को माना नहीं गया है।