
UP Board: अप्रैल में जारी होगा रिजल्ट, करीब छह लाख छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं समाप्त हो चुकी हैं और अब परीक्षाएं समाप्त होने के बाद छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है।
आपको बता दें कि UP Board 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट अप्रैल, 2019 में घोषित कर दिया जाएगा।
10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद बोर्ड ने रिजल्ट के बारे में जानकारी दी है।
आइए जानें क्या है पूरी खबर।
अप्रैल
अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी होगा रिजल्ट
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित कर दिए जाएंगे।
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक UP बोर्ड परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि बोर्ड के रिजल्ट की सही तारीख की अभी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा।
छात्र आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पंजीकरण
कितने छात्रों ने किया पंजीकरण
10वीं बोर्ड की परीक्षा 14 दिनों तक चली है। आखिरी परीक्षा 28 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।
जबकि 12वीं की आखिरी परीक्षा 02 मार्च, 2019 को आयोजित की गई थी। 12वीं की परीक्षा कुल 16 दिनों तक चली।
UP बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में लगभग 31 लाख 95 हज़ार 603 छात्रों ने पंजीकरण किया था।
वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए लगभग 26 लाख 11 हज़ार 319 छात्रों ने पंजीकरण किया था।
जानकारी
पिछले साल कितने प्रतिशत छात्र हुए पास
अगर हम पिछले साल की बात करें, तो UP बोर्ड ने 29 अप्रैल, 2018 को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था। 10वीं की परीक्षाओं में लगभग 75.16 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे, जिसमें 78.81% लड़कियां और 72.27% लड़के पास हुए थे।
परीक्षा
लगभग छह लाख से भी अधिक छात्रों ने नहीं दी परीक्षा
उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में इस साल भारी गिरावट देखने को मिली है।
इस साल लगभग 6 लाख 52 हज़ार छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है।
नकल पर लगाम लगाने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड ने कई सख्त नियम बनाएं थे, जिस कारण छात्रों की संख्या में ये गिरावट आई है।
बता दें कि पिछले साल करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था, लेकिन वे सारे परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
कॉपियों का मूल्यांकन
08 मार्च से शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
08 मार्च, 2019 से कॉपियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया था कि इस साल हर हाल में कॉपियों का मूल्यांकन 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई है। जिसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी भी कर ली है।
10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच करने के लिए लगभग 1 लाख 25 हज़ार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
कॉपियां जांचने के लिए प्रदेशभर में 231 केंद्र बनाए जा रहे हैं।