उत्तर प्रदेशः बिजली विभाग की लापरवाही, उपभोक्ता को भेजा 23 करोड़ का बिल
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश में बिजली के बिल ने एक व्यक्ति की नींदें उड़ा दी हैं। कन्नौज के रहने वाले अब्दुल बासित के घर का बिजली बिल Rs. 23 करोड़ आया है।
बासित के घर दो किलोवॉट का कनेक्शन है और उनके घर में सिर्फ 178 यूनिट बिजली की खपत हुई है, लेकिन करोड़ों में आए बिल ने बासित को परेशान कर दिया है।
बिल में हुई गलती को सुधारने के लिए बासित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं।
बयान
पूरी उम्र कमाकर भी नहीं भर पाउंगा बिल- बासित
बासित को Rs. 23 करोड़ 67 लाख 71 हजार 524 का बिल थमाया गया है।
बासित ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि पूरे उत्तर प्रदेश का बिल उन्हें ही भरना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वे अगर पूरी उम्र पैसे कमाकर इस बिल को चुकाने की कोशिश करेंगे तब भी ऐसा नहीं हो पाएंगे।
बासित ने कहा कि विद्युत विभाग मनमाने तरीके से बिल भेजता है। फिर सेटलमेंट के नाम पर जमकर वसूली करता है।
विभाग का पक्ष
विभाग ने बताई गलती
बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गलती से ऐसा हुआ है और बिल ठीक करने के बाद असली राशि का पता चलेगा।
विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शादाब अहमद ने बताया कि कई बार गलत रीडिंग की वजह से ऐसे बिल आ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि मीटर की दोबारा रीडिंग की जाएगी और बिल को ठीक कर दिया जाएगा। अगर रीडिंग के हिसाब से यह बिल ठीक पाया जाता है तो उपभोक्ता को यह रकम चुकानी होगी।
जानकारी
छत्तीसगढ़ में महिला को भेजा था Rs. 75 करोड़ का बिल
ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ में सामने आया था, जहां बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी ने मजदूरी करने वाली महिला को Rs. 75 करोड़ का बिल थमा दिया था। मामला सामने आने के बाद कंपनी ने कहा कि ऐसा गलती से हुआ था।