दिव्यांगों के लिए जॉब पोर्टल शुरू, केंद्रीय मंत्री गडकरी बोले- दिव्यांगों की सेवा, भगवान की सेवा
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि दिव्यांगों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के समान है। उन्होंने यह बात सार्थक एजुकेशनल ट्रस्ट और नेशनल एबिलिंपक्सि एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 'दिव्यांगता: डिजिटल दिव्यांग- सक्षम और सशक्त' विषय पर आयोजित आठवें राष्ट्रीय सम्मेलन में संबोधन के दौरान कही। उन्होंने इस दौरान रोजगार सारथी ऑनलाइन जॉब पोर्टल का शुभारंभ किया जिसके माध्यम से दिव्यांगों को निजी और सरकारी नौकरियां पाने में मदद मिलेगी।
दिव्यांगों की कुल जनसंख्या 2 प्रतिशत से अधिक
सम्मेलन के दौरान गडकरी ने कहा कि जनगणना के अनुसार दिव्यांग लोगों की कुल जनसंख्या दो प्रतिशत से अधिक है, जबकि विश्व बैंक का कहना है कि यह संख्या और भी अधिक है। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि दिव्यांग लोग कमजोर नहीं हैं, सामान्य पुरुष और महिला की तुलना में उनमें कुछ श्रेष्ठताएं हैं ... हमें समाज की मुख्यधारा में उन्हें लाकर उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालने की जरूरत है।''
दिव्यांगों को रोजगार देना समाज का कर्तव्य- गडकरी
गडकरी ने आगे कहा कि विकलांग लोगों में अद्भुत क्षमता होती है और उनमें से सर्वश्रेष्ठ को निकालने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "जो लोग दिव्यांग हैं, उनका जीवित रहना बहुत मुश्किल है, इसलिए उन्हें रोजगार और स्थायी जीवन देना समाज का कर्तव्य है।" बता दें कि रोजगार सारथी ऑनलाइन जॉब पोर्टल दृष्टिबाधित लोगों को स्क्रीन रीडर जैसी सहायक तकनीकों का उपयोग करके वेबसाइट तक पहुंचने में सक्षम बनाता है।
टेक्नोलॉजी से पैदा हुई मानवता के लिए चुनौतियां
दो दिवसीय सम्मेलन में नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने कहा, "टेक्नोलॉजी एक शक्तिशाली माध्यम हो सकती है, लेकिन इससे मानवता के लिए नैतिक चुनौतियां भी आई हैं। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग जैसी तकनीक काम करने वाले व्यक्तियों की जगह ले रही हैं।" उन्होंने कहा कि इस स्थिति में दिव्यांगजन आगे आते हुए इस बात की प्रेरणा बन सकते हैं कि चुनौतियों से कैसे निपटा जाना चाहिए।
रोजगार सारथी ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
रोजगार सारथी ऑनलाइन जॉब पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए सबसे पहले www.sarthakcars.com पर जाएं। यहां नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए उम्मीदवार के पास मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, शैक्षणिक योग्यता, दिव्यांग सर्टिफिकेट जैसी जानकारियां होनी चाहिए। इसके बाद उम्मीदवार का नाम जॉब पोर्टल पर रजिस्टर हो जाएगा। इस पोर्टल की खास बात यह है कि जो उम्मीदवार नेत्रहीन हैं, वे एक खास तकनीक की मदद से इस पोर्टल का प्रयोग कर सकते हैं।