
रेलवे सहित कई जगह हो रही भर्तियां, यहां से जानें आवेदन की अंतिम तारीख
क्या है खबर?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), फरीदाबाद के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेज, भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) और दक्षिण मध्य रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं।
इन भर्तियों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को मांगे गए प्रारुप में ही आवेदन करना होगा। तभी वह स्वीकार किया जाएगा।
इनकी अधिक जानकारी जैसे आवेदन तारीख और पात्रता आदि के लिए यह लेख पढ़ें।
UPSC
UPSC भर्ती के लिए करें आवेदन
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने विशेषज्ञ ग्रेड-III सहायक प्रोफेसर (न्यूरोलॉजी) और अनुसंधान अधिकारी (सामाजिक अध्ययन) सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए उम्मीदवार 10 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट कर उम्मीदवार आवेदन करने योग्य हैं। साथ ही उन्हें संबंधित क्षेत्र में अनुभव भी होना चाहिए।
अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ESIC
फैकल्टी पदों के लिए यहां करें आवेदन
फरीदाबाद के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) मेडिकल कॉलेज ने फैकल्टी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इसके लिए 28 अगस्त को होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के जरिये उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS या MD कर चुके उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उनकी आयु 55 वर्ष से अधिक नहीं होने चाहिए। आरक्षित वर्ग को छूट दी गई है।
भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
ICFRE
स्टोर कीपर सहित कई पदों पर हो रही भर्ती
भारतीय वानिकी अनुसंधान और शिक्षा परिषद (ICFRE) ने स्टोर कीपर, फॉरेस्ट गार्ड और अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
इसके लिए आवेदन 30 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे।
इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास और ITI डिप्लोमा कर चुके लोग आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उनकी आयु 18-30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।
#4
रेलवे में हों भर्ती
दक्षिण मध्य रेलवे ने स्पेशलिस्ट डॉक्टर, कॉन्ट्रैक्ट मेडिकल प्रैक्टिशनर, नर्सिंग सिस्टर्स, फार्मासिस्ट और हॉस्पिटल अटेंडेंट के कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त है। इन पदों के लिए 10वीं पास, 12वीं पास, डिप्लोमा और MBBS डिग्री धारक लोग आवेदन कर सकते हैं। इतना ही नहीं उनकी आयु 18 साल से कम होनी चाहिए।
इस भर्ती की अधिक जानकारी के लिए यहां टैप करें।